बिकनी में देखिए आलिया के साथ कट्रीना का ये हॉट अवतार
आलिया भट्ट ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो कट्रीना कैफ के साथ बिकनी में नजर आ रही हैं। ...और पढ़ें

नई दिल्ली। आलिया भट्ट और कट्रीना कैफ की दोस्ती इन दिनों बॉलीवुड में काफी सुर्थियो में है। दोनों कई इवेंट में हाथ में हाथ डाले नजर आती है तो कभी गले मिलती दिखाई देती हैं। अब आलिया ने ट्विटर पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें वो कट्रीना के साथ बिकनी में स्विमिंग करती नजर आ आ रही हैं।
सिद्धार्थ के साथ आलिया हुईं इंटिमेट, सोशल मीडिया पर फोटो हुई वायरल
वीडियो के साथ आलिया ने लिखा है,'पानी में एरोबिक्स। ये कोई फन नहीं।' आलिया और कट्रीना इस बिकनी अवतार में काफी सेक्सी लग रही हैं। आलिया और कट्रीना की ये तैयारी किस लिए है ये तो यही जानें, क्योंकि आलिया ने ट्विटर पर इस वीडियो के बारे में कोई खास जिक्र नहीं किया है।
Pre show prepping with some aerobics in the water!!!!! It's not as fun as it looks haha #KatrinaKaif #DreamTeam pic.twitter.com/SrEZTgS9UZ
— Alia Bhatt (@aliaa08) August 20, 2016
इस मजेदार वीडियो में देखिए, आलिया संग इन सितारो की मस्ती
बता दें कट्रीना और आलिया इन दिनों अपने काम में पूरी तरह से मशगूल हैं। कट्रीना जल्द ही करण जौहर की फिल्म 'बार बार देखो' में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। फिल्म का ट्रेलर और कई गाने रिलीज हो गए हैं, जिसे दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। वहीं आलिया शाहरुख खान के साथ 'डियर जिंदगी' में अहम रोल निभाती नजर आएंगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।