Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अमृतसर से लौटीं अदिति कर रही हैं काफी ग्‍लो, खोला इसका राज

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Wed, 14 Oct 2015 04:27 PM (IST)

    सुधीर मिश्रा की फिल्‍म 'ये साली जिंदगी' से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वालीं एकट्रेस अदिति राव हैदरी हाल ही में अमृतसर का दौरा कर वापस लौटी हैं। उनक ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। सुधीर मिश्रा की फिल्म 'ये साली जिंदगी' से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वालीं एकट्रेस अदिति राव हैदरी हाल ही में अमृतसर का दौरा कर वापस लौटी हैं। उनके आने के बाद से ही उनके करीबी रिश्तेदार और चाहने वाले एक ही सवाल कर रहे हैं और वो ये कि आखिर इतना ग्लो कैसे कर रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या वाणी कपूर ने आदित्य चोपड़ा को दे दिया था अल्टीमेटम?

    और पता है अदिति इसका क्रेडिट किसे दे रही हैं, अमृतसर में लोकल ढाबों पर खाए गए शुद्ध देसी घी में बने पकवानों को। जी हां, अदिती ने वहां जमकर ढाबे के खानों का लुत्फ उठाया। अमृतसरी खाने के आगे वो अपनी डायटिंग भी भूल गईं और बिल्कुल देसी स्टाइल में देसी खानों पर टूट पड़ीं। इस दौरान उन्होंने गोल्डन टेंपल जाकर अपना मत्था भी टेक आईं।

    आपको बता दें कि हैदराबाद की रहने वालीं अदिति ने मलयालम फिल्मों से अपने कैरियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्हें सुधीर मिश्रा की फिल्म 'ये साला जिंदगी' से बॉलीवुड में पहचान मिली। इसके बाद उन्होंने 'रॉकस्टार', 'मर्डर 3', 'बॉस', 'खूबसूरत' और हाल ही में 'गुड्डू रंगीला' जैसी फिल्में की। अब उनकी 'और देवदास' और 'वजीर' जैसी फिल्में आने वाली हैं।

    देखिए, नरगिस और फ्रीडा ने न्यूयॉर्क में मिलकर आखिर किया क्या