Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'कमांडो 2' में इस एक्ट्रेस ने सोनाक्षी सिन्हा को किया रिप्लेस

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Wed, 27 Apr 2016 02:00 PM (IST)

    अब तक 'कमांडो' के सीक्वल में विद्युत जामवाल के साथ सोनाक्षी सिन्हा के नजर आने की खबरें थीं, मगर अबकिसी और एक्ट्रेस ने यह फिल्म साइन कर ली है।

    नई दिल्ली। अब तक खबरें आ रही थीं कि 2013 की एक्शन फिल्म 'कमांडो' के सीक्वल में सोनाक्षी सिन्हा को कास्ट किया जाएगा, मगर अब आधिकारिक रूप से किसी और एक्ट्रेस ने इस फिल्म को साइन कर लिया है। जी हां, और सोनाक्षी सिन्हा को रिप्लेस करने वाली एक्ट्रेस हैं अदा शर्मा, जो फाइनली 'कमांडो 2' में एक्शन हीरो विद्युत जामवाल के साथ नजर आएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब फरहान अख्तर का अलग हो चुकीें पत्नी से हुआ आमना-सामना

    यह वही अदा शर्मा हैं, जो हॉरर फिल्म '1920' में दिखी थीं और इसके लिए वो बेस्ट फीमेल डेब्यू के फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए नामित भी हुई थीं। अदा द्वारा साइन की गई लेटेस्ट फिल्म 'कमांडो 2' है, जिसको लेकर वो बेहद उत्साहित हैं और इस फिल्म में वो भी विद्युत जामवाल के साथ एक्शन करती नजर आएंगी।

    सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर के बाहर मुंह छिपाती नजर आईं जैकलिन फर्नांडिस

    'आइएनएस' के मुताबिक, इस बारे में जब अदा से संपर्क किया गया तो उन्होंने 'कमांडो 2' साइन करने की पुष्टि करते हुए कहा, 'यह एक क्रेजी रोल है और संभवत: मेरे अब तक के सबसे मुश्किल रोल में से एक है।' इस फिल्म के लिए अदा को कई खतरनाक स्टंट्स करने होंगे और इसको लेकर अदा भी उत्सुक हैं। उन्होंने बताया कि तीन साल की उम्र से वो जिमनास्टिक्स में ट्रेनिंग ले रही हैं। इसलिए वो एक्शन सीक्वेंस को लेकर डरी हुई नहीं हैं।

    'आशिकी 2' की इस तस्वीर से बताइए श्रद्धा और आदित्य किस सीन कर रहे शूटिंग

    आपको बता दें कि इन दिनों बॉलीवुड की हीरोइनें एक्शन में भी हीरो को कड़ी टक्कर देती नजर आ रही हैं। इनमें श्रद्धा कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, कट्रीना कैफ, प्रियंका चोपड़ा जैसी कई हीरोइनें शामिल हैं और अब अदा का नाम भी जुड़ने वाला है। मारधाड़ पसंद करने वाले दर्शकों को 'कमांडो' के सीक्वल का बेसब्री से इंतजार होगा और इस बार लगता है उन्हें डबल धमाल देखने को मिलने वाला है।