जैकलिन फर्नांडिस ने सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर के बाहर किया खूब ड्रामा!
शनिवार रात सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर के बाहर जैकलिन फर्नांडिस की कार नजर आई और जब वो बाहर निकलीं तो फोटोग्राफर्स को देख तुरंत वापस उनके घर में घुस गईं।
मुंबई, मिड-डे। जैकलिन फर्नांडिस और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फिल्म 'ब्रदर्स' में साथ काम किया था। शनिवार रात अचानक पैपराजियों को जैकलिन की कार सिद्धार्थ के बांद्रा स्थित घर के बाहर नजर आई। इसके बाद वे उनको कैमरे में कैद करने के लिए वहीं इंतजार करने लगे, मगर जैसे ही जैकलिन ने फोटोग्राफर्स को देखा वो तुरंत वापस घर में घुस गईं। फिर करीब चार-पांच घंटे बाद उन्हें वहां से निकलते देखा गया।
जब फरहान अख्तर का अलग हो चुकीं पत्नी से हुआ आमना-सामना
फोटोग्राफर्स को उम्मीद थी कि जैकलिन उन्हें पोज देंगी, मगर वो तुरंत कार में बैठीं और वहां से निकल लीं। एक सूत्र का कहना है कि वैसे तो अभी इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, मगर दोनों 'बैंग बैंग' के सीक्वल में साथ नजर आने वाले हैं। जैकलिन और सिद्धार्थ ने पहले 'बदर्स' में काम किया था, मगर जैकलिन, अक्षय कुमार के अपोजिट नजर आई थीं। वो सिद्धार्थ के घर उनसे मिलने गई थीं और फिर कुछ घंटों बाद वहां से निकलीं।
'आशिकी 2' की यह तस्वीर शेयर कर श्रद्धा कपूर और मोहित सूरी ने पूछा सवाल
कहा जा रहा है कि जैकलिन ने पूरी कोशिश की कि मीडिया उनकी तस्वीर ना क्लिक कर ले। हालांकि जब कुछ फोटोग्राफर्स ने कार में उनकी तस्वीर खिंचने की कोशिश की कि तो जैकलिन बॉटल से पानी पीने लगीं, ताकि उनका चेहरा ना दिखे। उन्हें कार से बाहर आने की भी गुजारिश की गई, मगर वो नहीं आईं। यह वाकई में हैरानी वाली बात है, क्योंकि जैकलिन हमेशा पोज के लिए तैयार रहती हैं। इस पूरे मामले पर जैकलिन के प्रवक्ता ने भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।