जब फरहान अख्तर का अलग हो चुकीं पत्नी से हुआ आमना-सामना
फिल्म 'बार बार देखो' की रैप-अप पार्टी में जब फरहान अख्तर का अधुना भबानी के साथ आमना-सामना हुआ तो जानिए क्या हुआ। दोनों एक दूसरे से अलग हो चुके हैं।
मुंबई (जेएनएन)। अक्सर ऐसा होता है रिश्तों में दूरियों की वजह से दो लोगों के बीच और भी ज्यादा कड़वाहट घुल जाती है। मगर लगता है फरहान अख्तर और अधुना भबानी के बीच ऐसा कुछ नहीं है, जो करीब 15-16 साल तक शादीशुदा जिंदगी जीने के बाद एक दूसरे से अलग हो चुके हैं।
नहीं बदलीं सुष्मिता सेन, दिखीं इतनी हॉट एंड सेक्सी अंदाज में
हालांकि हाल ही में जब एक पार्टी में फरहान और अधुना का आमना-सामना हुआ तो देखने वाले दोनों को देखते रह गए। सभी को यही लग रहा था कि दोनों एक दूसरे को नजरअंदाज कर देंगे या ज्यादा से ज्यादा एक स्माइल पास कर बच निकलेंगे। मगर फरहान और अधुना जब मिले तो जो हुआ, वो सभी को हैरान कर गया।
फरहान और अधुना एक दूसरे को देख काफी खुश हुए और एक साथ बातचीत में मशगूल हो गए। आने वाली फिल्म 'बार बार देखो' की शूटिंग पूरी होने पर रैप-अप पार्टी आयोजित की गई थी। इस पार्टी में अधुना सबसे पहले पहुंचीं। इसके बाद फरहान के साथ उन्होंने कुछ देर तक बातचीत की और फिर दोनों डिनर के लिए अपने-अपने टेबल पर चले गए। हालांकि अधुना ने तस्वीरें नहीं खिंचवाईं और फरहान से पहले ही पार्टी से चली गईं।
अरबाज से अलग हो चुकीं मलाइका के घर रात भर रहे अर्जुन कपूर!
आपको बता दें कि फरहान और अधुना की दो बेटियां हैं। इस साल की शुरआत में ही दोनों के बीच तलाक की खबरें सामने आने लगीं। इसके बाद दोनों ने सामने आकर एक दूसरे से अलग होने के फैसले से अवगत कराया। इस बीच, अदिति राव हैदरी और कल्कि कोचलिन जैसी एक्ट्रेसेस के साथ फरहान का नाम जुड़ चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।