Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां के बचाव में उतरे अभिषेक बच्चन!

    फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' पर जया बच्चन के बयान को लेकर हुए विवाद पर अब अभिषेक मां के बचाव में उतर आए हैं। अभिषेक ने कहा कि उनकी मां के बयान को संदर्भ से परे गलत तरीके से पेश किया गया है। पिछले दिनों जया ने एक कार्यक्रम में कहा

    By Monika SharmaEdited By: Updated: Sat, 15 Nov 2014 01:11 PM (IST)

    मुंबई। फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' पर जया बच्चन के बयान को लेकर हुए विवाद पर अब अभिषेक मां के बचाव में उतर आए हैं। अभिषेक ने कहा कि उनकी मां के बयान को संदर्भ से परे गलत तरीके से पेश किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले दिनों जया ने एक कार्यक्रम में कहा था कि 'हैप्पी न्यू ईयर' एक बेतुकी फिल्म हैं। इस फिल्म में अभिषेक भी महत्वपूर्ण किरदार में थे। हालांकि अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान दोनों ने इस खबर को खारिज किया था।

    अभिषेक ने कहा, 'मुझे लगता है कि उस वक्त जो भी वहां मौजूद था, वो सच जानते हैं। अब सच सामने आ गया है। जिन लोगों ने इसे संदर्भ से परे पेश किया था, वो बेवकूफ नज़र आ रहे हैं। संवेदनशीलता के साथ खबरें पेश करना मीडिया की जिम्मेदारी है क्योंकि सनसनीखेज खबरें खतरनाक हो सकती हैं। ये एक दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है और इसे नज़रअंदाज किया जा सकता था।'

    कहा जा रहा था कि शाहरुख जया से बेहद नाराज थे और खुद अमिताभ ने उनसे माफी मांगी थी। फराह खान के निर्देशन में बनी फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' ने बॉक्स-ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

    पढ़ेंः ये क्या! जया बच्चन ने बताया बेटे की फिल्म को बेतुकी

    पढ़ेंः अमिताभ को जया की वजह से शाहरुख से मांगनी पड़ी माफी