Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमिताभ को जया की वजह से शाहरुख से मांगनी पड़ी माफी!

    हाल ही में जया बच्चन ने फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' की कड़ी आलोचना करके विवाद को जन्म दे दिया था। एक फेस्ट में जया ने कहा, 'हैप्पी न्यू ईयर हाल के समय में देखी हुई सबसे बेतुकी फिल्म है। मैंने फिल्म के लिए लीड कलाकारों को भी यही कहा। मैंने

    By Monika SharmaEdited By: Updated: Fri, 07 Nov 2014 09:23 AM (IST)

    मुंबई। हाल ही में जया बच्चन ने फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' की कड़ी आलोचना करके नए विवाद को जन्म दे दिया था।

    एक फेस्ट में जया ने कहा, 'हैप्पी न्यू ईयर हाल के समय में देखी हुई सबसे बेतुकी फिल्म है। मैंने फिल्म के लिए लीड कलाकारों को भी यही कहा। मैंने फिल्म सिर्फ इसलिए देखी क्योंकि अभिषेक उसका हिस्सा थे। मैंने उनसे कहा कि अगर वो कैमरे के सामने बेवकूफों की तरह अभिनय कर सकते हैं तो वो एक अच्छे कलाकार हैं। आजकल फिल्मों में जो हो रहा है, मैं उनका हिस्सा नहीं बन सकती और इसलिए मैं अब फिल्में नहीं करती।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जया की ये बात फिल्म से जुड़े कलाकारों और बाकी टीम को पसंद नहीं आई और बच्चन परिवार को भी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा।

    एक वेबसाइट की खबर के मुताबिक, 'अमिताभ बच्चन ने शाहरुख खान को मैसेज भेजकर अपनी पत्नी की तरफ से माफी मांगी है। इस मैसेज में उन्होंने कहा कि जया का मकसद फिल्म या इसकी कास्ट की भावनाओं को आहत करने का नहीं था।'

    इतना ही नहीं, अभिषेक और ऐश्वर्या शाहरुख से मिलने उनके घर भी गए थे ताकि वो माफी मांग सकें लेकिन शाहरुख शहर में नहीं थे इसलिए मुलाकात नहीं हो सकी।

    पढ़ेंः ये क्या! जया बच्चन ने बेटे की फिल्म को बताया बेतुकी

    देखें: शाहरुख के बेटे और अमिताभ की नातिन की विवादित तस्वीर की असलियत