अमिताभ बच्चन का बेटा होने के बावजूद इतना बुरा वक्त झेल चुके अभिषेक
अभिषेक बच्चन ने करियर की शुरुआत साल 2000 में फिल्म 'रिफ्यूजी' से की थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। इसके बाद भी अभिषेक के क ...और पढ़ें
मुंबई। ऐसा कहते हैं कि स्टार्स के बच्चे चांदी का चम्मच लेकर पैदा होते हैं। इनके लिए जिंदगी काफी आसान होती है, लेकिन ये सच नहीं है। अभिषेक बच्चन का कहना है कि अगर आप असफल होते हो, तो लोग आपसे दूरी बनाना शुरू कर देते हैं। फिल्म इंडस्ट्री में यह मायने नहीं रखता कि आप किसके बेटे हैं, अगर आप फ्लॉफ फिल्में देते हैं तो लोग आपका फोन तक उठाना बंद कर देते हैं। इसलिए बॉलीवुड में अगर जगह बनानी है, तो आपको हिट फिल्म देनी ही होगी।
अभिषेक बच्चन ने करियर की शुरुआत साल 2000 में फिल्म 'रिफ्यूजी' से की थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। इसके बाद भी अभिषेक के करियर में उतार-चढ़ाव आते रहे। हालांकि इस दौरान उन्होंने गुरु, धूम, बंटी और बबली, दोस्ताना और बोल बच्चन जैसी हिट फिल्में भी दीं।
बहन प्रियंका चोपड़ा के बारे में ये क्या कह गईं परिणीति चोपड़ा
अभिषेक ने बताया, 'फिल्म इंडस्ट्री में मुझे लगभग 16 साल का वक्त हो गया है। इस दौरान मुझे करियर में काफी उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा है। मैंने इस दौरान काफी कुछ सीखा और अभी तक सीखने की भूख बाकी है। मेरा सफर शानदार रहा है और मुझे गर्व है कि मैं फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हूं।'
तस्वीरें: तो ये है आपके पसंदीदा स्टार्स की फिटनेस का राज
उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि आपके करियर में बुरा दौर आना भी जरूरी है। यह समय आपको बहुत कुछ सीखाता है। मुझे लगता है कि बिना असफलता के अच्छा समय आना मुश्किल होता है। अगर ऐसा होता है, तो आप जमीन से जुड़े रहते हैं। लेकिन जब हम फ्लॉप फिल्म देते हैं, तो लोग हमारा फोन उठाना भी बंद कर देते हैं। फिर यह मायने नहीं रखता कि आप किसके बेटे हैं। मैंने ऐसा समय देखा है।'

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।