Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी को नौ साल पूरे, ऐसे शुरू हुई प्रेम कहानी की दास्तां

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Wed, 20 Apr 2016 04:17 PM (IST)

    आज अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी शादी का नौवां सालगिरह मना रहे हैं। आइए उनकी प्रेम कहानी और निजी जिंदगी पर एक नजर डालते हैं- ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली (जेएनएन)। फिल्म इंडस्ट्री में जैसे अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की जोड़ी को आदर्श माना जाता है, वैसे ही उनके बेटे-बहू यानि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की जोड़ी को भी उतने ही सम्मान की नजर से देखा जाता है। अब भले ही ऐश्वर्या के करियर को देखते हुए अभिषेक को कम आंका जाता रहा हो, मगर इसका उनकी निजी जिंदगी में कभी असर नहीं देखने को मिला और दोनों के बीच का मजबूत प्यार ऐसे लोगों को करारा जवाब है। इसकी निशानी के तौर पर दोनों की जिंदगी में एक प्यारी सी बेटी आराध्या भी आ चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पता है 17 साल की उम्र में ऐसी दिखती थीं प्रियंका चोपड़ा

    अक्षय और आमिर ने महाराष्ट्र के सूखे पीडि़तों के लिए लिया ये नेक फैसला

    आज अभिषेक और ऐश्वर्या अपनी शादी का नौवां सालगिरह मना रहे हैं। दोनों पहली बार फिल्म 'ढाई अक्षर प्रेम के' के सेट पर मिले थे और 20 अप्रैल, 2007 को मुंबई, जुहू स्थित बच्चन आवास 'प्रतीक्षा' में शादी के बंधन में बंधे थे। यह शादी उत्तर भारतीय, बंगाली और तुलु रीति-रिवाजों के अनुसार संपन्न हुई। हालांकि अपनी पहली फिल्म की शूटिंग के दौरान अभिषेक, करिश्मा कपूर के साथ बिजी थे, यहां तक कि सगाई भी हो गई थी। वहीं ऐश्वर्या, सलमान खान के साथ डेटिंग कर रही थीं। इसके बाद वो विवेक ओबेरॉय के साथ भी रिलेशनशिप में रहीं।

    रितिक रोशन ने नाना को दिया ऐसा गिफ्ट कि आंखों से छलक पड़े आंसू

    अभिषेक और ऐश्वर्या के बीच अफेयर की चर्चा तब शुरू हुई, जब दोनों ने 2006 में फिल्म 'उमराव जान' के लिए काम करना शुरू किया। हालांकि इस फिल्म की रिलीज होने के बाद भी दोनों ने अपने रिलेशनशिप पर चुप्पी साधे रखी, मगर अगले साल ही दोनों की शादी हो गई। इस बीच दोनों की फिल्म 'गुरू' भी आई, जिसमें उनकी जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आई और फिर निजी जिंदगी में भी वो एक दूजे के हो गए। जून, 2011 में अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर घोषणा की कि उनकी बहू ऐश्वर्या प्रेग्नेंट हैं और उसी साल 16 नवंबर को ऐश्वर्या ने आराध्या को जन्म दिया और तब से मीडिया का ध्यान इस नन्ही परी ने अपनी तरफ आकर्षित कर रखा है।

    फिल्मों से पहले आर्थिक तंगी से जूझ रहे अरशद वारसी करते थे ये काम

    आराध्या कई मौकों पर अपनी मां के साथ नजर आईं और ज्यादातर बार गोद में ही दिखीं, किसी आया के साथ नहीं। ऐश्वर्या ने बहू, पत्नी के साथ ही एक मां की भी बखूबी जिम्मेदारी निभाई है। इसकी वजह से वो फिल्मों से भी कुछ सालों दूर रहीं। वो 2010 में फिल्म 'गुजारिश' में नजर आई थीं। उसके बाद उन्होंने 2015 में बॉलीवुड में फिल्म 'जज्बा' से वापसी की और अब वो पूरी तरह से सक्रिय हो गई हैं।

    फिलहाल जल्द ही ऐश्वर्या की फिल्म 'सरबजीत' रिलीज होने वाली है। वहीं अभिषेक फिल्म 'हाउसफुल 3' में व्यस्त हैं। हालांकि कुछ दिनों से स्लिप डिस्क्ड की वजह से आराम फरमा रहे हैं, मगर शादी की सालगिरह पर पार्टी तो जरूर होगी। हां, ये हो सकता है कि अभिषेक की हालत को देखते हुए पार्टी प्राइवेट हो। वैसे आपको बता दें कि दोनों ने एक साथ 'कुछ ना कहो', 'धूम 2', 'सरकार राज', 'रावण' जैसी फिल्मों में भी काम किया था। खैर, रील लाइफ में अभिषेक-ऐश्वर्या की जोड़ी जैसी भी रही हो, मगर रियल लाइफ में तो इसे हिट ही मानेंगे।

    रजनीकांत को लेकर राम गोपाल वर्मा ने किए ऐसे ट्वीट्स कि जान पर बन आई!