Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रजनीकांत को लेकर राम गोपाल वर्मा ने किए ऐसे ट्वीट्स कि जान पर बन आई!

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Tue, 19 Apr 2016 06:37 PM (IST)

    पिछले कुछ दिनों से राम गोपाल वर्मा और रजनीकांत के फैंस के बीच ट्विटर पर एक जंग सी छिड़ गई है। रामू ने रजनीकांत के लुक को लेकर ऐसे ट्वीट्स किए हैं, जो उनके फैंस को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं। अब इस पर रामू ने सफाई दी है।

    नई दिल्ली। राम गोपाल वर्मा अक्सर अपने ट्वीट्स को लेकर चर्चा में रहते हैं। इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसे ट्वीट्स किए हैं, जिसकी वजह से रजनीकांत के फैंस उनसे नाराज हो गए हैं और उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं। दरअसल, रामू द्वारा किए गए ट्वीट्स रजनीकांत से जुड़े थे, जिनमें उन्होंने रजनीकांत के लुक पर टिप्पणी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'वीरप्पन' का खून-खराबे से भरा ट्रेलर रिलीज

    रजनीकांत के लुक को लेकर किए ट्वीट्स

    ट्वीट्स के मुताबिक, रामू का कहना था कि बुरा दिखने के बावजूद रजनीकांत इतने बड़े सुपरस्टार हैं और यह विवाद तब शुरू हुआ, जब बॉलीवुड एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने 'रोबोट 2' के सेट से रजनीकांत के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की और वो तेजी से वायरल हो गई। इस पर ही रामू ने एक के बाद एक ट्वीट्स कर डाले। इस मामले में कमाल आर खान उर्फ केआरके भी पीछे नहीं रहे। अब भला जिस शख्स को 'साउथ का भगवान' माना जाता है, उसके बारे में इस तरह की बातें फैंस को कहां बर्दाश्त होने वालीं। फिर क्या, ट्विटर पर शुरू हो गया रामू की आलोचनाओं का दौर।

    रणदीप से मिलने अस्पताल पहुंचे पिता-बहन, 'सुल्तान' के सेट पर हो गए थे बेहोश

    अब राम गोपाल वर्मा की सफाई

    अब इस पूरे विवाद पर रामू ने सफाई दी है। समाचार एजेंसी 'आईएनएस' के मुताबिक, रामू ने कहा, 'मेरे ख्याल से कुछ रजनी फैंस इतने बेवकूफ हैं कि वो समझ नहीं पा रहे हैं मैं उन्हें कॉम्प्लिमेंट दे रहा था। अगर कोई बहुत ही हैंडसम शख्स एक बड़ा स्टार बनता है तो इसमें कौन सी बड़ी बात है। यह हमेशा होता है। मगर रजनीकांत जैसा दिखने वाला शख्स एक बड़ा स्टार बनता है तो यह कॉम्प्लिमेंट है। रामू के मुताबिक, भगवान ने रजनीकांत को दूसरों से बहुत कुछ ज्यादा दिया है, यही मेरा मतलब था। मगर बेवकूफ लोग समझ नहीं सके।'

    मनीष मल्होत्रा की पार्टी से क्यों नदारद थीं उनकी बेहद करीबी करीना कपूर?

    रामू अपनी आने वाली फिल्म 'वीरप्पन' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर बोल रहे थे। जब उनसे पूछा गया कि क्या वो भविष्य में रजनीकांत के साथ फिल्म बनाएंगे तो इस पर रामू ने कहा, 'मेरे ख्याल से अगर मैंने अभी कोई फिल्म बनाई तो रजनी फैंस मुझे मार देंगे।' गौरतलब है कि रामू ने अपने ट्वीट्स में रजनीकांत के बारे में कहा था कि वो इतने बुरे दिखते हैं, उनके सिक्स-पैक भी नहीं हैं और डांस के एक-दो स्टेप ही जानते हैं, फिर भी सुपरस्टार बन गए। रामू के मुताबिक, दुनिया में उन जैसा दिखने वाला कोई नहीं होगा, जो सुपरस्टार हो।