Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणदीप से मिलने अस्पताल पहुंचे पिता-बहन, 'सुल्तान' के सेट पर हो गए थे बेहोश

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Tue, 19 Apr 2016 11:50 AM (IST)

    नई दिल्ली में अपेंडिक्स के तेज दर्द से 'सुल्तान' के सेट पर बेहोश हुए अभिनेता रणदीप हुडा से मिलने उनके पिता और बहन अस्पताल पहुंचे।

    मुंबई, मिड-डे। अभिनेता रणदीप हुडा नई दिल्ली में फिल्म 'सुल्तान' की शूटिंग कर रहे थे। तभी सेट पर अपेंडिक्स का तेज दर्द होने पर वो कराहते हुए बेहोश हो गए। यह शनिवार शाम की घटना है। रणदीप को तुरंत एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें सर्जरी से गुजरना पड़ा। रणदीप से मिलने उनके पिता रणबीर हुडा और बहन अंजलि हुडा अस्पताल पहुंचे। रणदीप हरियाणा के रोहतक के रहने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनीष मल्होत्रा की पार्टी से क्यों नदारद थीं उनकी बेहद करीबी करीना कपूर?

    रणदीप पिछले कुछ दिनों से ही काफी दर्द में थे, मगर समय पर शूट पूरा करने के चक्कर में इसे नजरअंदाज कर रहे थे। फिल्म यूनिट से जुड़े सूत्रों ने बताया कि रणदीप की स्थिति को देखते हुए सलमान खान ने भी उन्हें किसी अस्पताल में भर्ती होने को कहा था। 'सुल्तान' में रणदीप उनके कोच की भूमिका निभा रहे हैं।

    जब वरुण धवन के साथ पकड़ी गईं आलिया भट्ट!

    रणदीप पेन किलर्स खाकर शूट करते रहे, मगर कोई राहत नहीं मिली। रणदीप इन दिनों काफी व्यस्त थे। उनकी दो फिल्में जल्द रिलीज होने वाली हैं, इनमें एक 'सरबजीत' और दूसरी 'लाल रंग है, जिसका प्रमोशन वो अब कुछ दिनों तक नहीं कर पाएंगे। वहीं बीमारी के कारण 'सुल्तान' के शूट के लिए भी उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। हाल ही में मुंबई फायर ब्रिगेड का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने के बाद रणदीप को इसके कई इवेंट्स में भी शामिल होना पड़ा था।