Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनीष मल्होत्रा की पार्टी से क्यों नदारद थीं उनकी बेहद करीबी करीना कपूर?

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Tue, 19 Apr 2016 12:51 PM (IST)

    हाल ही में जानेमाने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने एक बड़ी पार्टी दी, जिसमें उनकी ज्यादातर फीमेल फ्रेंड्स नजर आईं। मगर उनकी बेहद करीबी मानी जाने वालीं करीना कपूर नदारद रहीं।

    मुंबई, मिड डे। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की दोस्ती पूरी इंडस्ट्री में मशहूर है। दोनों को एक दूसरे के बेहद करीब माना जाता है, मगर वीकेंड पर मनीष द्वारा आयोजित बड़ी पार्टी में करीना का नजर ना आना काफी हैरान करने वाला है। करीना और उनकी बहन करिश्मा ने कई मौकों पर मनीष के लिए रैंप वॉक किया है। कम से कम करीना तो उनके हर शो और पार्टी में जरूर मौजूद होती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपूर फैमिली के इस चिराग को अब तक मिली सिर्फ नाकामी!

    एक सूत्र ने बताया, मनीष ने पार्टी दी थी और इसमें मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा, नेहा धूपिया, नीतू कपूर, सोफी चौधरी, एकता कपूर, रीमा जैन जैसी उनकी ज्यादातर फीमेल फ्रेंड्स मौजूद थीं। इनमें संजय व महीप कपूर भी शामिल हैं। यहां तक कि करिश्मा ने भी शिरकत की, मगर करीना इस पार्टी से नदारद थीं।

    फिर बिकनी में दिखीं अमिताभ की नातिन नव्या, तस्वीर हुई वायरल

    हालांकि एक अन्य सूत्र ने कहा, करीना दूसरे वर्क कमिटमेंट्स में बिजी थीं, इसलिए उन्हें मजबूरन मनीष की यह पार्टी मिस करनी पड़ी। खैर, असल वजह तो करीना ही बता सकती हैं। हाल ही में वो 'की एंड का' की सक्सेस पार्टी में नजर आई थीं। इन दिनो कंगना रनोट के साथ करीना की बढ़ती करीबियों की भी खूब चर्चा है।

    एंटरटेनमेंट की और भी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें-