Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाक कलाकारों के बचाव में मोदी सरकार के बारे में ये क्‍या बोल गए अभय देओल

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Fri, 21 Oct 2016 02:53 PM (IST)

    अभय देओल हाल ही में फिल्‍म 'हैप्‍पी भाग जाएगी' में नजर आए। इसमें पाकिस्‍तानी कलाकार अली फजल ने भी काम किया था। अभय फिल्‍म में एक पाकिस्‍तानी युवक के किरदार में थे।

    नई दिल्ली। अभय देओल की पहचान बॉलीवुड में एक सीरियस अभिनेता के रूप में है। असल जिंदगी में भी वह गंभीर शख्स लगते हैं। लेकिन पाकिस्तानी कलाकारों पर लगे प्रतिबंध से जुड़े सवाल पर अभय ने जो मौजूदा केंद्र सरकार के बारे में कहा, उसे सुन आप चौंक जाएंगे। अभय के बयान से लगता है कि वह पाक कलाकारों पर लगे बैन से नाराज हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभय देओल हाल ही में फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' में नजर आए। इसमें पाकिस्तानी कलाकार अली फजल ने भी काम किया था। अभय फिल्म में एक पाकिस्तानी युवक के किरदार में थे। हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब अभय देओल से पाकिस्तानी कलाकारों पर लगे बैन के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि वह इस बारे में कुछ नहीं कहेंगे, क्योंकि वह केंद्र की मोदी सरकार को गंभीरता से नहीं लेते हैं।

    हुआ कुछ ऐसा, ऐश्वर्या की बेटी रणबीर को समझ बैठी अपना पापा

    एक वेब पोर्टल की खबर के मुताबिक, उन्होंने कहा, 'अगर आप पाकिस्तान पर कुछ प्रतिबंध लगाना चाहते हैं, तो पूरी तरह उससे दूरी बना कर रखें। सिर्फ पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध मत लगाइए। पाकिस्तान से होने वाले व्यापार पर भी बैन लगाइए, वहां से आने वाली चीजों पर प्रतिबंध लगाइए। अगर आप कोई काम आधा ही करते हैं, तो आपको कोई भी गंभीरता से नहीं लेता है। मैं भी केंद्र सरकार को गंभीरता से नहीं लेता हूं।'

    अभय देओल यहीं नहीं रुके, आगे उन्होंने कहा, 'अभी जो कुछ हो रहा है, उससे नहीं लगता कि आप वो करना चाहते हैं। इससे लगता है कि आप पब्लिसिटी पाने के लिए हल्ला कर रहे हैं। मैं आपका इस फैसले में समर्थन करता, अगर इससे पाकिस्तान को कोई फर्क पड़ता या इससे हमारे जवानों को कोई मदद मिलती।'

    बता दें कि इन दिनों करण जौहर की अपकमिंग फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' को लेकर काफी हंगामा हो रहा है। कुछ राजनीतिक पार्टियां फिल्म को रिलीज होने नहीं देना चाहतीं, क्योंकि इसमें पाक कलाकारों ने काम किया है। हाल ही में फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने भी मोदी सरकार से सोशल मीडिया पर कुछ सवाल किए थे, जिस पर उनका काफी विरोध शुरू हो गया था। अब कहीं अभय देओल का विरोध भी ना शुरू हो जाए?