Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जब नन्ही आराध्या ने छुए नाना के पांव

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Sun, 17 May 2015 03:47 PM (IST)

    कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन गुरूवार को मुंबई से रवाना हुईं। मुंबई एअरपोर्ट पर उन्हें अपनी बेटी आराध्या के साथ देखा गया। बेटी-नाती को सी-ऑफ करने के लिए ऐश्वर्या राय के पिता भी एअरपोर्ट पर पहुंचे थे। इस दौरान एक वाक्या हुआ जिससे साफ झलका कि महानायक

    मुंबई। कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन गुरूवार को मुंबई से रवाना हुईं। मुंबई एअरपोर्ट पर उन्हें अपनी बेटी आराध्या के साथ देखा गया। बेटी-नाती को सी-ऑफ करने के लिए ऐश्वर्या राय के पिता भी एअरपोर्ट पर पहुंचे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या आप जानते हैं, इनकी जबरदस्त फैन हैं आथिया शेट्टी!

    इस दौरान एक वाक्या हुआ जिससे साफ झलका कि महानायक अमिताभ बच्चन की ये पोती भी संस्कारों को अपनाते हुए बड़ी हो रही है। नाना से अलग होते वक्त आराध्या ने लगभग बैठकर उनके पांव छुए। ये देख नाना ने उन्हें प्यार से गोद में उठा लिया।

    हर साल की तरह इस बार भी ऐश्वर्या को 'लॉरिअल पैरिस' की तरफ से 'कान्स फिल्म फेस्टिवल' में शामिल होना है। अभी तक कट्रीना कैफ भी कंपनी की तरफ से 'कान्स' के रेड कार्पेट पर चल चुकी हैं। सोनम कपूर भी इसी कंपनी की तरफ से फेस्टिवल में शामिल होने वाली हैं।

    'शादी! अभी तो मैं सिर्फ 30 साल का हूं'

    कट्रीना का पहली बार रेड कार्पेट पर उतरना विवादों में भी पड़ गया है क्योंकि कहा जा रहा है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के वक्त उन्होंने जो ड्रेस पहनी थी वो सिंगर अलीशा डिक्सन एक इवेंट में पहन चुकी हैं। कट्रीना के ब्लैक ऑफ शोल्डर ड्रेस को भी ऐश्वर्या की इसी इवेंट में 2013 में पहनी ड्रेस जैसा बताया जा रहा है।

    अब जल्द ही ऐश्वर्या राय बच्चन भी कान्स के रेड कार्पेट पर नजर आएंगी।

    कान्स में शिरकत करने को बेकरार दीपिका पादुकोण