'दंगल' के लिए लुधियाना में यह बन गया है आमिर खान का रूटीन
आमिर खान को यूं ही बॉलीवुड का मिस्टर परफेक्शनिस्ट नहीं कहा जाता। वो इन दिनों पंजाब के लुधियाना में फिल्म 'दंगल' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसमें आमिर एक पहलवान के किरदार में नजर आएंगे और खबर है कि उन्होंने वहां अपने आधुनिक जिम को एक तरफ रख कर बिल्कुल

नई दिल्ली। आमिर खान को यूं ही बॉलीवुड का मिस्टर परफेक्शनिस्ट नहीं कहा जाता। वो इन दिनों पंजाब के लुधियाना में फिल्म 'दंगल' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसमें आमिर एक पहलवान के किरदार में नजर आएंगे और खबर है कि उन्होंने वहां अपने आधुनिक जिम को एक तरफ रख कर बिल्कुल देसी अंदाज में व्यायाम करना शुरू कर दिया है।
'डीडीएलजे' के 20 साल पूरे, शाहरुख को लेकर हुआ चौंकाने वाला खुलासा
जी हां, आमिर इन दिनों हर रोज अखाड़े में जा रहे हैं। सेट पर मौजूद एक सूत्र के मुताबिक, 'आमिर स्पेशल डाइट पर हैं और एक खास तरह का वर्कआउट प्लान उन्होंने अपना रखा है। यह सब उनके किरदार को ध्यान में रखकर ही किया जा रहा है। चूंकि उन्हें एक पहलवान का किरदार निभाना है तो उनके ट्रेनर ने मुंबई में कुछ खास मशीनों से एक्सरसाइज करवाई थी। ट्रेनर ने उन्हें लुधियाना में भी वो मशीनें मंगवाने की सलाह दी थी। मगर आमिर ने देसी तरीकों को अपनाना ही बेहतर समझा।'
प्रियंका के एक्स-सेक्रेटरी ने फिर लगाए गंभीर आरोप, पिता को भी बनाया निशाना
बताया गया है कि आमिर ने कुछ स्थानीय पहलवानों को अखाड़ों में व्यायाम करते देखा तो उन्हें लगा कि वो भी यह कर सकते हैं और फिर उन्होंने अपने ट्रेनर से बात की। अब वो व्यायाम के लिए रोज अखाड़े में जा रहे हैं। आपको बता दें कि आमिर की फिल्म 'दंगल' अगले साल क्रिसमस पर रिलीज होने वाली है। इसमें चार बेटियों के पिता बने हैं और साक्षी तंवर उनकी पत्नी के किरदार में नजर आएंगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।