Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pics: आमिर ख़ान का दिल्ली में बीजेपी नेताओं के साथ 'दंगल'

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Wed, 28 Dec 2016 12:06 PM (IST)

    दंगल बॉक्स ऑफ़िस पर कमाल का प्रदर्शन कर रही है। फ़िल्म अभी तक 155.53 करोड़ जमा कर चुकी है, जिसमें मंगलवार के 23.07 करोड़ भी शामिल हैं, जो बेमिसाल ही कहा जाएगा। n

    मुंबई। आमिर ख़ान ने कुछ महीने पहले इंटॉलरेंस को लेकर एक बयान दिया था, जिस पर हुआ सियासी दंगल तो आपको याद ही होगा। कई सियासी सूरमाओं और उनके समर्थकों ने इस दंगल में अपना मंगल देखते हुए जमकर ताल ठोकी थी। मगर वक़्त से बड़ा पहलवान कोई नहीं, जो किसी भी दंगल में हार-जीत के नतीजे बदल देता है। तभी तो आमिर ख़ान 'दंगल' की ख़ास स्क्रीनिंग बीजेपी नेताओं के लिए रखते हैं, जिसमें केंद्रीय मंत्री भी दर्शक बनते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आमिर ने दिल्ली में ये स्पेशल स्क्रीनिंग रखी, जिसमें केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग व जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी और मुंबई बीजेपी की नेता और फ़ैशन डिज़ाइनर शायना एनसी ने शिरकत की। वैसे स्क्रीनिंग रखने में कोई बात नहीं, किसी के लिए भी रखी जा सकती है। अच्छी फ़िल्म हो तो ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को देखनी-दिखानी चाहिए, पर किसी सियासी पार्टी और नेताओं के लिए किसी फ़िल्म की स्क्रीनिंग रखी जाए तो सियासी सवाल भी उठने लाज़िमी हैं। हालांकि राजनैतिक पार्टियों और नेताओं के लिए फ़िल्मों की स्क्रीनिंग रखने का चलन नया नहीं है। बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी फ़िल्मों के शौक़ीन रहे हैं और फ़िल्ममेकर्स उन्हें फ़िल्में दिखाते रहे हैं।

    इसे भी पढ़ें- अवॉर्ड शो में जब सलमान ख़ान से टकराईं ऐश्वर्या राय तो ये था रिएक्शन

    आमिर की इस ख़ास स्क्रीनिंग के कई निहितार्थ हो सकते हैं। उनमें बाज़ार भी एक कारण है। आमिर फ़िल्म के प्रोड्यूसर भी हैं और वो नहीं बिल्कुल नहीं चाहेंगे कि फ़िल्म को किसी भी वजह से या किसी की वजह से थोड़ा भी नुक़सान हो। ऐसे में एक पार्टी विशेष के नेताओं को फ़िल्म दिखाने के पीछे उनके समर्थकों का समर्थन हासिल करना भी एक मक़सद हो सकता है, जो एक प्रोड्यूसर की नज़र से कतई ग़लत नहीं है। इस स्क्रीनिंग के बाद आमिर ख़ान की पूरी तरह टॉलरेंट समझे जाएंगे, ऐसी आशा की जा सकती है।

    इसे भी पढ़ें- आमिर ख़ान को हटाने के लिए स्नैपडील पर डाला गया दवाब, एक किताब का दावा

    बहरहाल, 'दंगल' बॉक्स ऑफ़िस पर कमाल का प्रदर्शन कर रही है। फ़िल्म अभी तक 155.53 करोड़ जमा कर चुकी है, जिसमें मंगलवार के 23.07 करोड़ भी शामिल हैं, जो बेमिसाल ही कहा जाएगा। ऑफ़िस की भागदौड़ के बीच अगर लोग दंगल देखने के लिए वक़्त निकाल रहे हैं, तो ज़ाहिर है कि फ़िल्म उन तक पहुंचने में पूरी तरह क़ामयाब है और फ़िल्म के ज़रिए आमिर भी।