Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अवॉर्ड शो में जब टकराए सलमान और ऐश्वर्या तो कुछ ये था उनका रिएक्शन!

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Tue, 27 Dec 2016 09:29 PM (IST)

    सलमान उस चैनल के बेहद क़रीबी हैं, जिस पर इस शो का प्रसारण होना है। सलमान के कहने पर ही कैमरे में कैद इस मोमेंट को एडिट कर दिया जायेगा।

    मुंबई। सलमान ख़ान और ऐश्वर्या राय बच्चन भले ही साथ में फ़िल्में ना करें, लेकिन जब भी किसी अवॉर्ड शो का आयोजन होता है और उसमें सलमान-ऐश शामिल हों, तो दोनों का साथ में ज़िक्र ज़रूर होता है।

    हाल ही में हुए स्टारडस्ट फ़िल्म समारोह में इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। ऐेश्वर्या और सलमान समारोह में एक ही छत के नीचे मौजूद थे और ख़ास बात यह रही कि जब ऐश को 'सरबजीत' के लिए पुरस्कार दिया जा रहा था, उस वक्त सलमान आॅडिएंस में बैठे थे और उन्होंने ऐश के लिए जमकर तालियां बजायीं। हालांकि ऐश ने सलमान की तरफ बिल्कुल ध्यान नहीं दिया, क्योंकि वो वहां अपने परिवार वालों के साथ मौजूद थीं। कहानी में ट्विस्ट यह है कि सलमान का ऐेश के लिए यह अंदाज़ दर्शक टेलीविजन पर नहीं देख पायेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे भी पढ़ें- सलमान के फैंस से नहीं डरतीं ट्विंकल खन्ना, ट्रोल करने वालों को दिया करारा जवाब

    सलमान उस चैनल के बेहद क़रीबी हैं, जिस पर इस शो का प्रसारण होना है और सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सलमान के कहने पर ही कैमरे में कैद इस मोमेंट को एडिट कर दिया जायेगा। अब इस ख़बर में कितनी सच्चाई यह दर्शकों को तभी पता चलेगा जब शो का प्रसारण होगा।