आमिर खान को हटाने के लिए स्नैपडील पर दबाव डाला गया, एक किताब का दावा
पिछले साल नवंबर 2015 में आमिर खान ने देश में असहिष्णुता होने की बात कही थी। उन्होंने 23 नवंबर 2015 को रामनाथ गोयनका अवार्ड में कहा था कि देश में असहिष्णुता के चलते उनका परिवार असुरक्षित महसूस करता है।
मुंबई। आमिर खान अपनी फ़िल्म दंगल की सफलता को लेकर चर्चा में हैं। लेकिन असहिष्णुता पर पिछले साल उनके द्वारा दिए गए बयान के बाद स्नेपडील के ब्रांड एम्बेसडर पद से हटाये जाने का मामला फिर गर्मा रहा है। बताया जा रहा है कि स्नैपडील पर दबाव बनाया गया था।
असहिष्णुता के बयान पर देशभर में आलोचना झेलने के बाद आमिर खान को स्नैपडील के ब्रांड एंबेसडर पद से हटाए जाने के मामले में एक नया खुलासा हुआ है। भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख खुद इस काम में जुटे थे। पार्टी की पूर्व वॉलंटियर ने इसका दावा किया है। भाजपा की सोशल मीडिया टीम की एक पूर्व वालंटियर ने एक किताब में यह दावा किया है कि ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट स्नैपडील ने भाजपा के आईटी सेल हेड के दबाव बनाने के बाद आमिर को इस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर पद से हटा दिया गया था। आमिर के इस बयान के कुछ महीने बाद ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील ने आमिर खान का ब्रांड एंबेसेडर का कांट्रेक्ट रिन्यू नहीं किया था। अब इस नए खुलासे के बाद राजनीति और बीजेपी पार्टी पर सवाल खड़े हो रह हैं।
तीन पत्ती के बाद ' कैसिनो ' की लत लगने वाली है अमिताभ बच्चन को
पिछले साल नवंबर 2015 में आमिर खान ने देश में असहिष्णुता होने की बात कही थी। उन्होंने 23 नवंबर 2015 को रामनाथ गोयनका अवार्ड में कहा था कि देश में असहिष्णुता के चलते उनका परिवार असुरक्षित महसूस करता है। इस बयान के बाद पूरे देश में उनके खिलाफ आलोचनाओं का दौर चला था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।