Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन साल बाद कमबैक कर रहे इमरान ने मामा आमिर से ली ये सलाह

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Thu, 30 Jul 2015 08:30 AM (IST)

    इमरान खान की लगभग तीन साल कोई फिल्‍म रिलीज हो रही है। बाद बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने अपने भांजे और एक्टर इमरान खान की फिल्म की पहली कॉपी देख ली है, ताकि वे उन्हें एक्सपर्ट एडवाइस दे सकें। इमरान की फिल्‍म 'कट्टी बट्टी' जल्‍द रिलीज होने वाली है।

    मुंबई। इमरान खान की लगभग तीन साल कोई फिल्म रिलीज हो रही है। बाद बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने अपने भांजे और एक्टर इमरान खान की फिल्म की पहली कॉपी देख ली है, ताकि वे उन्हें एक्सपर्ट एडवाइस दे सकें। इमरान की फिल्म 'कट्टी बट्टी' जल्द रिलीज होने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉ कलाम सिर्फ इस हीरो को ट्विटर पर करते थे फॉलो

    निखिल आडवाणी की फिल्म 'कट्टी बट्टी' एक्टर इमरान खान के लिए एक लिटमस टेस्ट जैसी होगी। उन्होंने साल 2013 से फिल्मों से ब्रेक लिया हुआ है। कारण यह था कि लगातार फिल्में फ्लॉप हो रही थीं। भांजे के अनियमित करियर को देख आमिर ने अब यह बागडोर अपने हाथ में ले ली है।

    अजय देवगन को कमाई के मामले में 'दृश्यम' से नहीं है ये उम्मीद

    सूत्र ने बताया, 'मंगलवार रात आमिर के लिए निखिल के दफ्तर में फिल्म का एक प्रिव्यू रखा गया। इसके बाद दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई। इस मौके पर आमिर की फिल्ममेकर पत्नी किरण राव भी मौजूद थीं। इमरान अपने हर प्रोजेक्ट में अपने मामा आमिर खान से जरूर चर्चा करते हैं। 'कट्टी बट्टी' को लेकर इमरान को आमिर के फीडबैक की जरूरत भी थी।'

    संजय दत्त के बर्थडे पर बॉलीवुड सेलेब्स बोले, वेटिंग फॉर यू

    फिल्म सितंबर में रिलीज होगी। इमरान के साथ कंगना रनोट भी नजर आएंगी। सूत्र ने बताया, 'यह इमरान की कमबैक फिल्म है। वो इस बार कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं। आमिर भी फिल्म के पोस्ट प्रोड्क्शन जॉब में जुटे हुए हैं। इसके साथ ही मार्केटिंग स्ट्रेटजी पर भी बात हो रही है। आमिर फिल्म में क्रिएटिव इनपुट्स भी दे रहे हैं ताकि फिल्म को और भी रोचक बनाया जा सके।' निखिल से इस बारे में बात नहीं हो सकी।