उत्तराखंड इलेक्शनः वोट कटवा बने राजनीतिक दलों की आफत
उत्तराखंड विधानसभा चुुनाव 2017 में बड़े सूरमाओं की नजर ऐसे उम्मीदवारों (वोट कटवा) पर टिक गई जो, सिर्फ और सिर्फ वोट काटने के लिए मैदान में आ डटे हैं।
देहरादून, [केदार दत्त]: उत्तराखंड का सियासी समर जैसे-जैसे महासंग्राम का रूप ले रहा है, प्रत्याशियों की धड़कनें तेज हो रही हैं। नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद बड़े सूरमाओं की नजर ऐसे उम्मीदवारों (वोट कटवा) पर टिक गई जो, सिर्फ और सिर्फ वोट काटने के लिए मैदान में आ डटे हैं।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 में ऐसा नहीं कि इन उम्मीदवारों को अपनी स्थिति का अंदाजा नहीं, बल्कि वे तो महारथियों का खेल बनाने और बिगाड़ने को चुनावी मैदान में कूदे हैं। चूंकि अभी नामवापसी में तीन दिन का समय बचा है, सो बड़े सूरमाओं ने इन्हें साधने की बिसात बिछानी शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव: सीएम रावत बोले, गांव और गरीब की सरकार जीते
इसके लिए यारी-दोस्ती, नाते-रिश्तेदारी, पास-पड़ोस जैसे वास्ते दिए जा रहे हैं। डोरे बैठाने और डटे रहने, दोनों के लिए डाले जा रहे हैं। महारथियों का प्रयास यही कि किसी तरह उन्हें चुनाव मैदान से हटने या फिर डटे रहने को तैयार कर लिया जाए।
2012 के विधानसभा चुनाव पर नजर दौड़ाएं तो राज्य की 70 विधानसभा सीटों में से 19 पर निर्दलीय प्रत्याशियों की धमक ने हार-जीत के समीकरणों को गड़बड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पांच सीटों पर जीत का अंतर सौ से 500 मतों के बीच रहा। जबकि, इतनी सीटों पर 500 से 1000 वोट के बीच।
नौ विस क्षेत्रों में जीत का अंतर 1000 से 2000 के बीच रहा। निर्दल ताल ठोंकने वालों में ऐसे उम्मीदवार भी थे, जिन्होंने 300 से 500 के बीच मत हासिल किए। इससे मुख्य प्रत्याशियों के मध्य हार-जीत का अंतर खासा गड़बड़ा गया था।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड चुनाव 2017: पूर्व कैबिनेट मंत्री मातबर सिंह कंडारी कांग्रेस में शामिल
इस मर्तबा भी बड़ी संख्या में निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामजदगी के पर्चे दाखिल किए हैं। ऐसे में भाजपा और कांग्रेस समेत अन्य दलों के मुख्य प्रत्याशियों की नींद उड़ना स्वाभाविक है। यदि जीत-हार का अंतर कम रहा तो ये पूरा गणित बिगाड़ सकते हैं।
इसे देखते हुए नामांकन प्रक्रिया से निबटने के बाद अब मुख्य प्रत्याशियों में से कुछ ने अपना फोकस ऐसे उम्मीदवारों को बैठाने पर कर दिया है, जिनका मैदान में रहना मुश्किलें खड़ी कर सकता है। जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी वोट कटवा श्रेणी के उम्मीदवारों को अपने सियासी नफा के लिए मैदान में डटे रहने के लिए तैयार करने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं।
इसके लिए हर वो हथकंडे अपनाए जा रहेह हैं कि ऐसे उम्मीदवारों को रजामंद कर लिया जाए। देखने वाली बात होगी कि आने वाले दिनों में यह कोशिश कितना रंग ला पाती है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड इलेक्शन: नहीं माने मनमोहन मल्ल, कांग्रेस की मुश्किल बढ़ी
पिछले चुनाव में 100 से 500 के बीच जीत वाली सीटें
विस सीट--------------जीत का अंतर
रानीखेत------------------78
कर्णप्रयाग--------------227
टिहरी------------------377
नरेंद्रनगर--------------401
चकराता---------------474
500 से 1000 के बीच
प्रतापनगर-------------542
ज्वालापुर--------------558
थराली-----------------667
मंगलौर----------------698
रुड़की------------------801
1000 से 2000 के बीच
अल्मोड़ा-------------1181
डोईवाला-------------1212
रुद्रप्रयाग------------1306
कपकोट-------------1369
देवप्रयाग------------1531
धनोल्टी-------------1878
बागेश्वर------------1911
पिरानकलियर------1944
श्रीनगर-------------1964
उत्तराखंंड चुनाव से संबंधित खबरों केे लिए यहां क्लिक करेंं--
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।