उत्तराखंड चुनाव: मुफ्त गैस कनेक्शन पर नहीं दिखेगी मोदी की फोटो
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने कहा है कि फ्री गैस कनेक्शन पर पीएम मोदी की तस्वीर नहीं होगी।
देहरादून, [जेएनएन]: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गरीब परिवारों को दिए जाने वाले मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन पर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो नहीं दिखाई देगी। निर्वाचन आयोग ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन माना है और तेल कंपनियों को कनेक्शन से तत्काल ये फोटो हटाने के निर्देश दिए हैं।
प्रदेश में फिलहाल उज्ज्वला योजना लागू है। इसके तहत गरीबी रेखा में आने वाले लोगों को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन बांटे जा रहे हैं। लेकिन, कनेक्शन के कागज, सिलेंडर व रेगुलेटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगी है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड चुनाव: पहले आप-पहले आप का पैंतरा
चूंकि, विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में आचार संहिता प्रभावी है, इसलिए फिलहाल पीएम की फोटो लगी सामग्री देना आचार संहिता का उल्लंघन है। इस संबंध में शिकायत निर्वाचन आयोग पहुंची तो मामले की जांच कराई गई। शिकायत सही पाए जाने पर निर्वाचन आयोग ने तेल कंपनी को तुंरत पीएम की फोटो हटाने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड चुनाव 2017: कड़वे अनुभवों की सीख से भाजपा में सत्ता वापसी का ख्वाब
एजेंसियों से भी हटाए पोस्टर
सिर्फ कनेक्शन ही नहीं, सभी गैस एजेंसियों पर प्रधानमंत्री की फोटो लगे विभिन्न योजनाओं से संबंधित पोस्टर चस्पा थे। जिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगी है। निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद एजेंसियों से भी फोटो हटा दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड इलेक्शन: मुख्यमंत्री रावत के सामने कांग्रेसियों का हंगामा
इन योजनाओं पर चस्पा थे फोटो
-प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
-सब्सिडी छोड़ने वालों के लिए जारी धन्यवाद पत्र
-सब्सिडी सरेंडर करने की अपील
-पांच किलो के सिलेंडर की योजना
दून एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष चमनलाल ने बताया कि तेल कंपनी के निर्देश के बाद मुफ्त गैस कनेक्शन से फोटो हटा दी गई है। साथ ही एजेंसियों से भी फोटो हटाई जा रही है।
उत्तराखंंड चुनाव से संबंधित खबरों केे लिए यहां क्लिक करेंं--
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।