उत्तराखंड चुनाव: कांग्रेस के 63 पदों पर प्रत्याशी घोषित
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 के लिए 63 पदों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए। हालांकि अभी बाकी सात पदों पर प्रत्याशी घोषित करना बाकी है।
देहरादून, [जेएनएन]: लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 के लिए 63 पदों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए। हालांकि अभी बाकी सात पदों पर प्रत्याशी घोषित करना बाकी है। चौंकाने वाली बात यह है कि मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दो सीटों से चुनावी ताल ठोकेंगे।
भाजपा ने सभी 70 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। वहीं, कांग्रेस ने लंबे इंतजार के बाद अपने 63 पदों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए। टीपीएस रावत को लैंसडोन सीट से उतारा गया है। वहीं, कोटद्वार सीट पर सिटिंग विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी उतारे गए हैं। वहीं, सीएम हरीश रावत किच्छा और हरिद्वार ग्रामीण दोनों जगहों से चुनाव लड़ने उतरे हैं।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड चुनाव: भाजपा में बुझ नहीं रही बगावत की आग
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड चुनाव: भुवनचंद्र खंडूड़ी की छवि का लाभ मिलेगा सूबे को
बता दें कि ऐसा माना जा रहा था कि भाजपा के प्रत्याशी घोषित करने के बाद नेताओं के बागवती तेवरों से कांग्रेस आलाकमान ने अंतर्कलह के चलते अपने प्रत्याशियों की घोषणा में देरी की।
उत्तराखंंड चुनाव से संबंधित खबरों केे लिए यहां क्लिक करेंं--
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।