Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड चुनाव: भुवनचंद्र खंडूड़ी की छवि का लाभ मिलेगा सूबे को

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Mon, 23 Jan 2017 06:30 AM (IST)

    उत्‍तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए यमकेश्वर सीट से भाजपा प्रत्याशी रितु खंडूड़ी का कहना है कि उनके पिता पूर्व मुख्यमंत्री भुवनचंद्र खंडूड़ी की छवि का फायदा पूरे प्रदेश को मिलेगा।

    उत्‍तराखंड चुनाव: भुवनचंद्र खंडूड़ी की छवि का लाभ मिलेगा सूबे को

    कोटद्वार, [जेएनएन]: उत्तराखंड विधानसभा की यमकेश्वर सीट से भाजपा प्रत्याशी रितु खंडूड़ी का कहना है कि क्षेत्र में उच्च एवं व्यावसायिक शिक्षा प्रतिष्ठान सहित क्षेत्र में पर्यटन विकास से जुड़े मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगी। एक सवाल उन्होंने कहा कि उनके पिता पूर्व मुख्यमंत्री भुवनचंद्र खंडूड़ी की छवि का फायदा न सिर्फ उन्हें, बल्कि पूरे प्रदेश को मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने क्षेत्र में अब तक हुए विकास कार्यों पर सहमति तो जताई, लेकिन यह भी कहा कि अभी बहुत कुछ होना बाकी है। उनकी प्राथमिकता इस क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के साथ ही यहां उच्च एवं व्यावसायिक शिक्षण संस्थान खोलना है।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड चुनाव: भाजपा में बुझ नहीं रही बगावत की आग

    चुनाव में पिता बीसी खंडूड़ी की छवि का कितना फायदा उन्हें मिलेगा, इस पर रितु ने कहा कि उनके पिता की छवि का फायदा उन्हें ही नहीं, पूरे प्रदेश को मिलेगा। उन्होंने कहा कि उनके समक्ष तमाम चुनौतियां हैं, लेकिन इन्हें पार कर लक्ष्य को प्राप्त करना उनकी प्राथमिकता है।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड चुनाव 2017: हरदा के नेतृत्व पर लगा सवालिया निशान

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड चुनाव 2017: बाकी छह सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी घोषित

    उत्तराखंंड चुनाव से संबंधित खबरों केे लिए यहां क्लिक करेंं--