Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी चुनाव 2017: सपा और कांग्रेस की दोस्‍ती से घबरा गए मोदी

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Sat, 11 Feb 2017 07:25 PM (IST)

    कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हमारी दोस्ती भाजपा को हराने वाली है। मोदी इससे घबरा गए हैं। बिहार में गठबंधन हुआ तो भाजपा दिखाई नहीं दी।

    यूपी चुनाव 2017: सपा और कांग्रेस की दोस्‍ती से घबरा गए मोदी

    लखनऊ (जेएनएन)। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हमारी दोस्ती भाजपा को हराने वाली है। मोदी इस दोस्ती से घबरा गए हैं। बिहार में गठबंधन हुआ तो भाजपा दिखाई नहीं दी। मोदी ने 50 परिवारों के लिए राजनीति की। मैने मोदी से किसानों का कर्जा माफ करने की मांग की थी लेकिन उन्होंने कुछ नहीं कहा। वह कहते हैं कि मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ हूं। कालाधन वापस लाने की बात कही थी। 15 लाख रुपये देने की बात कही थी लेकिन किसी को नहीं मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Election 2017: अमित शाह बोले दो शहजादे मिलकर लूटने आए यूपी

    सम्भल और रामपुर सभाओं मे राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने कैश पर आक्रमण करके देश की जनता को परेशान किया है। मोदी चाहते है कि जनता का पैसा बैंक में फंसा रहे। वह रोजगार की बात करते हैं, दो करोड़ को रोजगार देने की बात कहकर एक लाख लोगों को रोजगार दिया। उत्तर प्रदेश में प्रत्येक जिले में कुछ न कुछ उद्योग हैं। मैं चाहता हूं कि उत्तर प्रदेश में दुनिया जहां की फैक्ट्रियां बने। सरकार बनने के बाद लाखों युवाओं को रोजगार के लिए बैंकों से लोन दिलवाया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- चुनाव 2017: राजबब्बर ने कहा यूपी राज करेगी गठबंधन की सरकार

    राहुल सम्भल के चन्दौसी के एसएम इंटर कालेज के मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने रामपुर के बिलासपुर में जनसभा की। यहां भी वह नरेंद्र मोदी पर आक्रामक रहे। कहा कि गठबंधन का लाभ युवाओं को मिलेगा। प्रधानमंत्री जहाँ जाते हैं, वहाँ नफरत फैलाते हैं। 60 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी भाजपा सरकार में आई हैं। कांग्रेस, सपा के पास युवाओं के लिए प्लान हैं। उस पर काम किया जा रहा हैं।

    यह भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव 2017 : उलेमा कौंसिल ने मुलायम को बाबरी का कातिल बताया