Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव 2017: राजबब्बर ने कहा यूपी राज करेगी गठबंधन की सरकार

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Thu, 09 Feb 2017 09:32 PM (IST)

    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा कि सूबे में सपा-कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनेगी। सरकार बनने पर किसान का बिजली का बिल हाफ होगा।

    चुनाव 2017: राजबब्बर ने कहा यूपी राज करेगी गठबंधन की सरकार

    लखनऊ (जेएनएन)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा कि सूबे में सपा-कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनेगी। बुलंदशहर की चुनावी सभा में अभिनेता राज बब्बर ने कहा कि राहुल गांधी का संकल्प है कि किसान का कर्जा माफ हो और यूपी में भाईचारा कायम रहे। ऐसा तब होगा जब गठबंधन के प्रत्याशी को चुनाव जिताकर लखनऊ भेजा जाएगा। सरकार बनने पर किसान का बिजली का बिल हाफ होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें-सिर मुडवाकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा में धांधली का विरोध

    वोट देने की अपील

    हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने विकास के लिए कांग्रेस को वोट देने की अपील की। फिल्म अभिनेत्री व कांग्रेस नेता नगमा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मतदाताओं से गलती हुई, जिससे भाजपा चुनाव जीत गई। मगर इस बार ऐसी गलती नहीं होनी चाहिए। पूर्व मंत्री सचिन पायलट ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस-सपा के गठबंधन से भाजपा की नींद उड़ी है।

    यह भी पढ़ें- Elections 2017: आसाराम का बेटा नारायण साई चुनाव मैदान में उतरेगा

    अखिलेश होंगे सीएम : गुलाम नबी

    कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव गुलाम नबी आजाद गुरुवार को भाजपा पर जमकर बरसे। उन्होंने भाजपा को किसान, गरीब-मजदूर विरोधी बताया। दावा किया कि प्रदेश में गठबंधन की सरकार बनेगी और रुके विकास कार्यों को पूरा कराया जाएगा। शामली की चुनावी जनसभा में गुलाम नबी आजाद ने कहा कि प्रदेश में गठबंधन की सरकार बनी तो मुख्यमंत्री अखिलेश यादव होंगे। दीपेंद्र हुड्डा, सचिन पायलट, कांग्रेस नेता व फिल्म अभिनेत्री नगमा ने भी जनसभा को संबोधित किया।

    यह भी पढ़ें- Election 2017: अमित शाह बोले दो शहजादे मिलकर लूटने आए यूपी

    भाजपा और सपा किसान विरोधी : अजित

    रालोद सुप्रीमो चौधरी अजित सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुमलेबाज हैं, तो अखिलेश यादव ने किसानों को ठग लिया। मायावती बिना लिखा भाषण नहीं पढ़ सकतीं। कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जनता स्व. चौधरी चरण सिंह की नीतियों वाली सरकार चाहती है। बागपत के बड़ौत में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा और सपा किसान विरोधी और पूंजीपतियों के हमदर्द हैं।

    यह भी पढ़ें- Election: असंतोष दबाने के लिए भाजपा की महत्व बढ़ाओ रणनीति