Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी चुनाव 2017: मुलायम सिंह यादव ने कहा, सपा-कांग्रेस गठबंधन से सपा को नुकसान

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Sat, 18 Feb 2017 05:35 PM (IST)

    मुलायम सिंह यादव ने कहा गठबंधन से कांग्रेस को बड़ा लाभ होगा जबकि समाजवादी पार्टी घाटे में रहेगी।समाजवादी पार्टी को गठबंधन के गलत निर्णय का नुकसान होगा।

    यूपी चुनाव 2017: मुलायम सिंह यादव ने कहा, सपा-कांग्रेस गठबंधन से सपा को नुकसान

    लखनऊ (जेएनएन)। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस तथा समाजवादी पार्टी के गठबंधन को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। मुलायम सिंह यादव ने कहा गठबंधन से कांग्रेस को बड़ा लाभ होगा जबकि समाजवादी पार्टी घाटे में रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस गठबंधन के कारण पहले तो वह प्रचार करने को तैयार नहीं थे, लेकिन इटावा के जसवंतनगर में शिवपाल सिंह यादव तथा लखनऊ में लखनऊ कैंट में अपर्णा यादव के लिए जनसभा करने वाले मुलायम सिंह यादव ने एक बार फिर अखिलेश यादव को झटका दिया है।

    यह भी पढ़ें- यूपी चुनाव 2017: सपा विधायक का मतदाताओं को धमकाने वाला वीडियो वायरल, मामला दर्ज

    सपा व कांग्रेस के गठबंधन पर मुलायम सिंह ने कहा कि इसका फायदा कांग्रेस को मिलेगा। उन्होंने कहा कि गठबंधन के गलत निर्णय के कारण समाजवादी पार्टी को नुकसान होगा। मुलायम सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी को गठबंधन के गलत निर्णय का नुकसान होगा।

    यह भी पढ़ें- गैंगरेप मामले में गायत्री प्रजापति के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश

    मुलायम सिंह यादव का यह बयान ऐसे वक्त आया है जब कल तीसरे चरण का मतदान होने जा रहा है। जहां पर समाजवादी पार्टी 2012 में काफी फायदे में थी।

    मुलायम सिंह यादव ने पिछले कुछ समय में अपने बयानों से यू-टर्न लिया है। चाहे बात प्रचार करने को लेकर हो या गठबंधन को लेकर, हर समय मुलायम सिंह यादव ने खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की है।

    यह भी पढ़ें- UP Election 2017 : कुनबे की कलह और जातीय जंजीरों की जकड़ चुनावी मुद्दा

    इटावा में दो दिन शिवपाल सिंह यादव के क्षेत्र जसवंतनगर में जाकर प्रचार करने वाले मुलायम सिंह यादव के बयान का इस बयान का असर कितना पड़ता है। इस प्रकार के बयानों से अखिलेश यादव की मुश्किलें फिलहाल तो बढ़ती दिखाई दे रही हैं।

    यह भी पढ़ें- सपा में अखिलेश को दूसरा झटका, गायत्री बने राष्ट्रीय सचिव