यूपी चुनाव 2017: सपा विधायक का मतदाताओं को धमकाने वाला वीडियो वायरल, मामला दर्ज
गौरीगंज से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी व विधायक राकेश प्रताप सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें विधायक कई मतदाताओं को धमकाते हुए दिखाई पड़ रहे हैं।
अमेठी (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर जीतने के इरादे से उतर रहे विधायक मतदाताओं को धमकाने में भी पीछे नहीं हट रहे हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के गढ़ अमेठी के गौरीगंज में सत्ताधारी दल के विधायक का वहां के मतदाताओं को धमकाने का वीडियो वायरल हो गया है।
गौरीगंज से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी व विधायक राकेश प्रताप सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें विधायक कई मतदाताओं को धमकाते हुए दिखाई पड़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश चुनाव 2017: मोदी ने दत्तक पुत्र बनकर यूपी को दिया माई-बाप का दर्जा
दो दिन से सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो को संज्ञान में लेते हुए गौरीगंज पुलिस ने कल ही समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस वायरल हुए वीडियो की जांच में जुटी हुई है। एसपी अनीस अहमद अंसारी ने कहाकि किसी को भी मतदाताओं को धमकाने की छूट नहीं है।गौरीगंज कोतवाली प्रभारी आरपी शाही ने बताया कि वायरल हो रहे वीडियो को संज्ञान में लेकर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें- यूपी चुनाव 2017: अखिलेश बोले मोदी कर रहे पिता-पुत्र में दरार डालने की कोशिश
गौरीगंज से सपा विधायक और प्रत्याशी राकेश प्रताप सिंह ने एक जनसभा में वोटरों को धमकाया। उनकी दबंगई का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वे कह रहे हैं कि बसपा प्रत्याशी के नामांकन में कौन-कौन गया था, उनको पता है और अगर वो चाहें तो उनको वो अपने आगे नाक रगड़वा सकते हैं।
यह भी पढ़ें- UP Assembly Election: मंत्री-अफसरों की मिलीभगत से निष्पक्ष चुनाव में खतरा
विधायक ने धमकाते हुए कहा कि बसपा के नामांकन में कौन-कौन गया था, मुझे सब पता है। ये केवल मेरी शराफत है कि हम तुम्हारा नुकसान नहीं कर रहे, नहीं तो अगर हम अपने पर आ गए तो हमारे सामने नाक रगड़ोगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।