Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Elections 2017: छठे चरण का प्रचार थमा, सेनापति खेमों में लौटे

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Fri, 03 Mar 2017 08:30 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश में सत्रहवीं विधानसभा गठन के लिए छठे चरण के मतदान वाले क्षेत्रों में आज शाम पांच बजे प्रचार थम गया। सात जिलों की 49 सीटों के लिए चार मार्च को वोट डाले जाने हैं।

    UP Elections 2017: छठे चरण का प्रचार थमा, सेनापति खेमों में लौटे

    लखनऊ (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश में सत्रहवीं विधानसभा गठन के लिए छठे चरण के मतदान वाले क्षेत्रों में आज शाम पांच बजे प्रचार थम गया। इसके साथ ही सियासी मैदान में जनता के बीच डटे रथी, महारथी, सारथी और सेनापति अपने खेमों में लौट आए हैं। यूपी में इस चरण में सात जिलों की 49 सीटों के लिए चार मार्च को वोट डाले जाने हैं। जिन जिलों में छठवें चरण में मतदान होना है, उनमें गोरखपुर, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ और बलिया शामिल हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तस्वीरों में देखें-चुनावी अभियान में स्टार प्रचारक

    छठवें चरण में अखिलेश यादव सरकार के मंत्रियों दुर्गा प्रसाद यादव, बलराम यादव, बलिया में राम गोविंद चौधरी, राधे श्याम सिंह, ब्रह्मशंकर त्रिपाठी की परीक्षा की घड़ी है। विधान परिषद के पूर्व सभापति गणेश शंकर त्रिपाठी, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही की प्रतिष्ठा भी दांव पर है। इस चरण में सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव का संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ भी आता है। यहां की दस सीटों में से नौ पर समाजवादी पार्टी ने कब्जा किया था और सरकार में इस जिले से दो कैबिनेट मंत्री, एक राज्यमंत्री और कई आयोगों के अध्यक्ष भी यहां के नेता बनाये गये थे। 

    यह भी पढ़ें- गायत्री प्रजापति जैसे लोग मेरे सामने करते रहे यूपी का चीरहरणः अमर सिंह

    मुलायम का गढ भी

    राजनीतिक टीकाकारों की सबसे अधिक निगाहें आजमगढ़  जिले पर लगी है। हालांकि इस चरण में मऊ में भी चुनाव होना है, जहां मुख्तार अंसारी के प्रभाव का आकलन भी होगा। छठवें चरण की 49 सीटों के लिए 635 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनके भविष्य का फैसला 1,72,46,410 मतदाता करेंगे। इसमें सबसे ज्यादा उम्मीदवार गोरखपुर जिले में है, इस जिले की नौ सीटों के लिए 127 प्रत्याशी मैदान में है। इस चरण में 175 निर्दल प्रत्याशी मैदान में है। 
    महत्वपू्र्ण तथ्य
    • पुरुष-9478923
    • महिला-7806416
    • थर्ड जेंडर -988
    • कुल मतदाता-17286327
    • उम्मीदवारों की संख्या-635
    • महिला प्रत्याशियों की संख्या-63
    • विधानसभा क्षेत्रों की संख्या-49
    • मतदान में इस्तेमाल होने वाली ईवीएम- 
    • बीयू मशीन-22300
    • सीयू मशीन-19719
    • मतदान केंद्रों की संख्या-17926

     तस्वीरों में देखें-बैंकों की हड़ताल से नोटबंदी जैसे हालात

    किस दल के कितने प्रत्याशी

    • बसपा-49, भाजपा-45, सीपीआइ-15
    • सीपीआइ(एम)-04,कांग्रेस-10, एनसीपी-14 , आरएलडी-36,सपा-40
    • निर्दल-174,गैर-मान्यता प्राप्त दल-248

    यह भी पढ़ें- यूपी चुनाव : अमित शाह बोले हम जीत रहे हैं छठें-सातवें चरण में बहुमत बढेगा

    सबसे ज्याद सबसे कम

    •  सबसे ज्यादा मतदाता वाला विधानसभा क्षेत्र 356-मऊ (441589 मतदाता)
    • सबसे कम मतदाता वाला क्षेत्र-359-सिकंदरपुर (285968 मतदाता)

     तस्वीरों में देखें-वसंत के रंगों से खिलखिलाती होली

    कुछ जानकारियां

    • ऐसा कोई विधानसभा क्षेत्र नहीं है, जहां सीधा मुकाबला हो।
    • एक से अधिक महिला उम्मीदवार वाले विधानसभा क्षेत्रों की संख्या-17 
    • सबसे कम प्रत्याशी वाला क्षेत्र-आजमगढ़ व मुहम्मदाबाद गोहना (7-7 प्रत्याशी)
    • सर्वाधिक उम्मीदवार वाला क्षेत्र- गोरखपुर शहर (23 उम्मीदवार)

     यह भी पढ़ें- Elections 2017: चुनावी अभियान में बहा कांग्रेस के स्टार प्रचारकों का पसीना

    comedy show banner
    comedy show banner