Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी चुनाव 2017: अखिलेश ने कहा, युवाओं के गठबंधन से घबराए पीएम मोदी

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Sat, 11 Feb 2017 04:40 PM (IST)

    मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को युवाओं के गठबंधन से बड़ा खतरा बताया है। रामपुर पहुंचे अखिलेश यादव ने आजम खां के पुत्र के समर्थन में जनसभा की।

    यूपी चुनाव 2017: अखिलेश ने कहा, युवाओं के गठबंधन से घबराए पीएम मोदी

    रामपुर (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन कर मैदान में उतरे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को युवाओं के गठबंधन से बड़ा खतरा बताया है। मुरादाबाद के कांठ के बाद रामपुर पहुंचे अखिलेश यादव ने आजम खां के पुत्र के समर्थन में जनसभा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अखिलेश यादव ने रामपुर के स्वार में कहा कि स्वार विधानसभा सीट हम गोद ले रहे हैं। इस विधानसभा क्षेत्र के विकास की जिम्मेदारी हमारी है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से नेता जी (मुलायम सिंह यादव) और आजम खां का रिश्ता रहा है, उसी तरह हम इस रिश्ते को आगे बढ़ाएंगे। अखिलेश ने कहा कि हम और अब्दुल्ला एक साइकिल के दो पहिये हैं।

    अखिलेश ने इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि दो कुनबों का गठबंधन हुआ है, लेकिन हमने तो युवाओं के साथ गठबंधन किया है। अब वह युवाओं के गठबंधन से बेहद घबरा गए हैं। उनको तो अपनी कुर्सी खिसकती नजर आ रही। अखिलेश यादव ने कहा कि आप लोग समाजवादी पार्टी तथा कांग्रेस के गठबंधन को वोट दे, कम समय में ही एक बार फिर करिश्मा दिखेगा।

    यह भी पढ़ें- यूपी चुनाव 2017: कांग्रेस नेता राज बब्बर की तबीयत बिगडऩे से तिलहर का रोड शो कैंसिल

    इस अवसर पर नगर विकास मंत्री तथा रामपुर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आजम खां शाही इमाम पर जमकर हमला बोला। आजम खां ने कहा कि शाही इमाम ने भाजपा से बड़ी डील की है। वह बहुजन समाज पार्टी को वोट दिलवाकर भाजपा को फायदा पहुंचाना चाहते हैं। शाही इमाम ने मुसलमानों की पीठ पर हमला किया है। उन्होंने इस मौके पर नवाब खानदान पर भी निशाना साधा।

    मैं अब राजनीति के टेढे रास्ते पर चलना भी सीख गया हूं

    मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुरादाबाद के कांठ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि स्कैम का मतलब सेव कंट्री अमित शाह एंड मोदी। कांग्रेस का साथ मिलने से साइकिल अब तेजी से दौड़ रही है। दो नगर पंचायत हमने मुरादाबाद जनपद की घोषित की हैं। हमारी सरकार इन दोनों नगर पंचायतों में पैसा देने में कोई कमी नहीं छोड़ेगी। पांच साल तक लोग पांच मुख्यमंत्रियों की सरकार की बात कहते रहे। लेकिन मैदान में कितने मुख्यमंत्रियों के प्रत्याशी है आप लोग ही समझे। विकास हमने किया है। अब मैं राजनीति के टेड़े मेढे रास्तो पर भी चलना सीख गया हूँ। अगर अब मौका मिलता है तो और काम करूंगा। प्रदेश में दो नई सोच के नेताओ का गठबंधन है। लाइन में मरने वाले लोगो का हमने साथ दिया। कुछ महिलाओं के बच्चे भी लाइन में हो गए। जनता हिसाब लेगी। अखिलेश ने यहां सिर्फ 10 मिनट का भाषण दिया। उनके जाने के बाद सपा कार्यकर्ताओं ने मंच का माइक चुराने की कोशिश की। बैरिकेडिंग तोड़ने के साथ ही मंच के गुलदस्ते तोड़ कर ले गए।

    अखिलेश ने कहा, मोदी जी स्कैम का गलत अर्थ बता रहे हैं

    इससे पहले शाहजहांपुर में अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा कह रही है कि उनकी हवा चल रही है जबकि उनकी हवा निकल चुकी है हवा नही आंधी चल रही है। अखिलेश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्कैम पर मोदी जी गलत अर्थ निकाल रहे है जबकि उत्तर प्रदेश की जनता सही अर्थ निकाल रही वह कह रही है कि सेव कंट्री ऑफ अमित मोदी।

    यह भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव 2017 : उलेमा कौंसिल ने मुलायम को बाबरी का कातिल बताया

    अखिलेश यादव ने कहा कि आज प्रदेश सपा की आंधी चल रही है जबकि बीजेपी वाले कह रहे है कि उनकी हवा चल रही है सच तो यह है कि उनकी हवा नोटबंदी में निकल चुकी है उन्होंने कहा कि स्कैम से बचाने की बात कहते हुए मोदी जी हम लोगो को ख़त्म करने की बात कहने लगे और साथ में हमारी बुआ जी को भी शामिल कर रहे है जबकि स्कैम का असली अर्थ यूपी की जनता बता रही है वह कह रही है कि सेव कंट्री ऑफ़ अमित मोदी उन्होंने का की बसपा और बीजेपी हमारे गठबंधन को दो पुलो का मिलन बता रहे है जबकि यह दो नोजबानो का गठबंधन है विकास का गठबंधन है।

    यह भी पढ़ें- चुनाव 2017: राजबब्बर ने कहा यूपी राज करेगी गठबंधन की सरकार

    उन्होंने मायावती पर निशाना साधते हुए कहा हमारी बुआ मायावती कहती है कि उन्होंने विकास किया है। अरे लखनऊ में देखो उनका विकास उनके समय के जो हाथी खड़े थे खड़े है जो बैठे थे आजभी बैठे है आज कांग्रेस हमारे साथ है और नोजबान जोश में होकर सायकिल चलता है तो हाथ छोड़ देता है आज कांग्रेस का हाथ लग कर सायकिल चल रही है तो बताओ की उसकी स्पीड क्या होगी । हमने विकास किया सभी को पुलिस से शिकायत रहती थी की समय पर नही पहुचती हमने 100 नंबर चला कर शिकायत दूर कर दी 102 108 एम्बुलेंस चला कर स्वाथ्य सेवाए आसान कर दी और बहुत से कार्य किया जो आप सभी जानते है ।