Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब तक 800 से ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार

    By Digpal SinghEdited By:
    Updated: Sun, 19 Feb 2017 02:57 PM (IST)

    तीनों चरणों की बात की जाए तो अब तक सबसे ज्यादा 180 करोड़पति उम्मीदवार बसपा के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं।

    उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब तक 800 से ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार

    नई दिल्ली, जेएनएन। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2017 के पहले दो चरण का मतदान हो चुका है। तीसरे चरण में मध्य यूपी के 12 जिलों की कुल 69 सीटों पर मतदान चल रहा है। इस चरण के लिए कुल 826 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 250 यानि करीब 31 फीसद उम्मीदवार करोड़पति हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजनीति में धनबल का प्रभाव किस कदर बढ़ गया है यह देखना हो तो उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव इसकी बानगी भर हैं। पहले चरण के 839 प्रत्याशियों में से जहां 302 यानि 36 फीसद करोड़पति थे, वहीं दूसरे चरण के 721 उम्मीदवारों में से 256 यानि 36 फीसद करोड़पति थे।

    अब तीसरे चरण में भी 826 प्रत्याशियों में से 250 यानि करीब 31 फीसद उम्मीदवार करोड़पति हैं। कुल मिलाकर तीनों चरणों में 808 यानि 34 फीसद करोड़पति हैं।

    पहले चरण के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति जहां 2.81 करोड़ रुपये थी, वहीं दूसरे चरण के प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 2.01 करोड और तीसरे चरण के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 1.61 करोड रुपये है।

    ये भी पढ़ें - पढ़े-लिखे नेता भी आजमा रहे किस्मत

    किस पार्टी में कितने करोड़पति

    पहले चरण में बसपा के 66 (90 फीसद), भाजपा के 61 (84), सपा के 40 (78), कांग्रेस के 18 (75), रालोद के 41 (72), निर्दलीय 293 विधायकों में से 43 (15 फीसद) प्रत्याशी करोड़पति थे।

    दूसरे चरण में भी बसपा के सर्वाधिक 58 (87 फीसद), भाजपा के 50 (75 फीसद), सपा के 45 (88 फीसद), कांग्रेस के 13 (72 फीसद), रालोद के 15 (29 फीसद) और 206 निर्दलियों में से 36 यानि 18 फीसद उम्मीदवार करोड़पति थे।

    ये भी पढ़ें - तीन चरणों में 2122 पुरुष और सिर्फ 264 महिला उम्मीदवार

    जबकि तीसरे चरण में भाजपा के सर्वाधिक 61 (90 फीसद), बसपा के 56 (84 फीसद), सपा के 51 (86 फीसद), कांग्रेस के 7 (50 फीसद), रालोद के 13 (33 फीसद) और 225 निर्दलियों में से 24 यानि 11 फीसद उम्मीदवार करोड़पति हैं।

    तीनों चरणों की बात की जाए तो अब तक सबसे ज्यादा 180 करोड़पति उम्मीदवार बसपा के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं। भाजपा में 172, सपा में 136, कांग्रेस में 38, रालोद में 69, और 103 अन्य करोड़पति प्रत्याशी चुनावी मैदान में ताल ठोंक रहे हैं।

    नोट - 2386 कुल उम्मीदवारों में से 2368 प्रत्याशियों का विश्लेषण किया गया है। एडीआर की रिपोर्ट पर आधारित