चुनाव परिणाम चाहे जो हो मेरे पिता जनमत का करेंगे सम्मान: इवांका ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ने कहा कि उनके पिता अमेरिका चुनाव में जीतें या हारें जनमत का सम्मान करेंगे।
वाशिंगटन(एएफपी)। आज आखिरी प्रेसिडेंशियल डिबेट में ट्रंप चुनावों में धांधली को लेकर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि अब हम डेमोक्रेट्स के उम्मीदवार को और चार साल नहीं दे सकते हैं। डिबेट के परिणामों से नाखुश ट्रंप ने कहा था कि उन्हें अंदेशा है कि आठ नवंबर को होने वाले चुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली हो सकती है। लेकिन ट्रंप की बेटी इवांका ने कहा कि अमेरिकी चुनाव का परिणाम किसी के भी पक्ष में जाए उनके पिता जनमत का सम्मान करेंगे।
'ट्रंप परिवार के खिलाफ दुष्प्रचार'
इवांका ने एमएसबीएनसी को दिए साक्षात्कार में कहा कि या तो उनके पिता की जीत होगी या हार दोनों हालात में वो लोगों की भावना का सम्मान करेंगे। उनको उम्मीद है कि अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव परिणाम डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में ही जाएगा। इवांका ने कहा कि उनके पिता योग्य हैं ऐसे में किसी दूसरे के बारे में वो सोच भी नहीं सकती हैं। आमतौर पर चुनाव प्रचार से वो दूर ही रहती हूं। लेकिन हाल के दिनों में जिस तरह से उनके पिता के खिलाफ दुष्प्रचार हुआ है उससे वो दुखी हैं। उनके परिवार को भी इस दुष्प्रचार में घसीटा गया जिसकी कल्पना वो नहीं करती थीं।
आखिरी प्रेसिडेंशियल डिबेट में भी हिलेरी का पलड़ा भारी, पीछे छूटे ट्रंप
चुनाव प्रचार में शामिल नहीं
इवांका ने कहा उनके यहां खुलापन है। बेझिझक हम एक दूसरे से अलग-अलग मुद्दों पर बातचीत करते रहते हैं। उनके पिता ध्यान से सबकी बात भी सुनते हैं। चुनाव प्रचार के संचालन पर इवांका ने कहा कि वो अपने पिता के प्रचार में शामिल नहीं हैं। अगर अमेरिकी नागरिकों को लगता है कि वो ट्रंप की नीतियां बनाती हैं तो ये महज लोगों की सोच और प्यार है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।