Punjab Election: आठ सीटों में गलत रिपोर्टिंग से घटा मतदान फीसद
दो दिन की असमंजस के बाद आखिरकार पंजाब विधानसभा चुनाव में इस बार मतदान प्रतिशत की स्थिति स्पष्ट हो गई है। पहले 78.6 फीसद मतदान का दावा था, जबकि मतदान 77.36 फीसद हुआ।
जेएनएन, चंडीगढ़। पंजाब में 15वीं विधानसभा के लिए 4 फरवरी को हुए मतदान में 77.36 फीसद मतदान हुआ। चुनाव में चुनाव आयोग ने 78.6 फीसद मतदान का दावा किया था। ऐसा आठ सीटों में गलत रिपोर्टिंग के कारण हुआ। 2012 के मुकाबले 2017 में हुए मतदान के मामले में पंजाबी मामूली अंतर से पिछड़ गए हैं, लेकिन वोट डालने के मामले में पूरा दम दिखाया। भले ही 2012 के मुकाबले 0.84 फीसद कम मतदान हुआ, लेकिन 14.85 लाख ज्यादा वोट डाले गए। वहीं 56 हलकों में महिलाओं ने मतदान के मामले में पुरुषों को पीछे छोड़ दिया।
एडिशनल मुख्य चुनाव अधिकारी सी. सिब्बन के अनुसार कुछ रिटर्निंग अफसरों के आंकड़ों में अंतर था। अभी तक फाइनल आंकड़ा 77.36 है। महिलाओं ने 78.11 फीसद, जबकि पुरुषों ने 76.69 फीसद मतदान किया। किन्नरों का मतदान प्रतिशत 23.61 फीसद रहा।
पिछली बार से 14.85 लाख ज्यादा वोट पड़े
मतदान प्रतिशत में भले ही 2017 में 0.84 फीसद की कमी आई, लेकिन 2012 के मुकाबले 14,85,744 वोट ज्यादा पड़े। 2012 में 1,76,82,363 मतदाता थे, जबकि इस बार 1,98,79,069 मतदाता थे। राज्य के 117 विधानसभा सीटों में से 56 सीटों पर महिला मतदाताओं ने ज्यादा वोट डाले, जबकि 61 सीटों पर पुरुषों ने। ओवरऑल 1.42 फीसद महिलाओं ने ज्यादा मतदान किया, जबकि 415 वोट किन्नरों के थे। इनमें से 98 ने मतदान किया। इसमें से सर्वाधिक पटियाला में 8 और होशियारपुर, जलालाबाद और राजपुरा में 5-5 वोट पड़े हैं।
यह भी पढ़ें: पंजाब चुनाव: डेरा सच्चा सौदा के खिलाफ सुबूतों के अभाव में जांच बंद
तरनतारन में सबसे ज्यादा अंतर
4 फरवरी को हुए मतदान के आंकड़ों की सही फिगर जारी करने में मुख्य चुनाव कार्यालय को खासी मशक्कत करनी पड़ी। आठ सीटों से मतदान वाले दिन भेजे गए आंकड़े गलत थे। इस कारण मुख्य चुनाव अधिकारी सटीक वोटिंग प्रतिशत की जानकारी नहीं दे पाए। जानकारी के अनुसार अमृतसर नॉर्थ में मतदान का प्रतिशत 68 फीसद बताया गया, जबकि यह 67.9 फीसद था। सबसे बड़ी चूक तरनतारन के आंकड़ों में देखने को मिली। पहले दिन जब सूचना दी गई तो यह 79.38 फीसद थी, लेकिन वास्तविकता में वह 72.75 फीसद थी। इसी प्रकार खेमकरण, पïट्टी, भुलत्थ, उड़मुड़ और आनंदपुर साहिब के आंकड़ों में भी अंतर था।
2012 में मतदान की स्थिति
कुल मतदाता : 1,76,82373
मतदान किया : 1,38,92,749
पुरुष मतदाता : 93,20,878- मतदान किया : 72,78508 : 78.09 फीसद
महिला मतदाता : 83,61485-मतदान किया : 66,14,241 : 79.10 फीसद
कुल मतदान प्रतिशत: 78.20
2017 में मतदान की स्थिति
कुल मतदाता : 1,98,79,069
मतदान किया : 1,53,78,493
पुरुष मतदाता : 1,05,03,108-मतदान किया : 80,54,896 : 76.69 फीसद
महिला मतदाता : 9375546-मतदान किया : 80,54,896 : 78.11 फीसद
किन्नर मतदाता : 417
मतदान किया : 98
वोट फीसद : 23.61
कुल मतदान प्रतिशत: 77.36
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।