Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब इलेक्शन: भाजपा की रिपोर्ट में 12 सीटों पर जीत का दावा, सात पर टक्कर

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Wed, 08 Feb 2017 10:23 AM (IST)

    पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने रिपोर्ट हाईकमान को भेज दी है। पार्टी ने 12 सीटों पर जीत का दावा, सात पर कड़ी टक्कर की बात कही है। चार सीटों पर पार्टी ने हार मान ली है।

    पंजाब इलेक्शन: भाजपा की रिपोर्ट में 12 सीटों पर जीत का दावा, सात पर टक्कर

    चंडीगढ़ [हरिश्चंद्र]। पंजाब भाजपा ने अपने कोटे के 23 विधानसभा हलकों के पार्टी प्रत्याशियों की रिपोर्ट पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को भेज दी है। पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश प्रभारी प्रभात झा ने सोमवार को यह रिपोर्ट मांगी थी। पंजाब भाजपा ने झा व पंजाब भाजपा चुनाव प्रभारी नरेंद्र तोमर को रिपोर्ट भेज दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा सूत्रों के मुताबिक जिला और विधानसभा हलका स्तर पर प्रमुख नेताओं से अपने प्रत्याशियों की हार-जीत की संभावना के बारे में पूछा गया था। इसमें जीत और पिछड़ने के कारण स्पष्ट करने को कहा गया था। कुछ उम्मीदवारों के अलावा हलके व जिले के तीन-चार नेताओं से बात कर यह रिपोर्ट तैयार की गई है। हलका वार जातीय व सामाजिक समीकरण, डेरा वोट और प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी के वोट बैंक में उनके बागियों की घुसपैठ को भी रिपोर्ट का आधार बनाया गया है।

    यह भी पढ़ें: पंजाब चुनाव: शिकायतों के बाद 48 बूथों पर होगा नौ फरवरी को पुनर्मतदान

    इन सीटों पर जीत का दावा

    इस रिपोर्ट में 12 हलकों पर पार्टी की सीधी जीत का दावा किया गया है। इनमें पठानकोट, सुजानपुर, भोआ, अबोहर, फाजिल्का, फिरोजपुर सिटी, फगवाड़ा, अमृतसर उत्तरी, मुकेरियां, दसूहा, लुधियाना उत्तरी और लुधियाना सेंट्रल हलके शामिल हैं।

    विवादित सीटों पर भी मजबूत दावा

    खास बात यह है कि फगवाड़ा के पार्टी प्रत्याशी सोमप्रकाश के टिकट को लेकर खासा विवाद रहा था। यहां तक कि सोम प्रकाश का टिकट न काटने का प्रदेश प्रधान विजय सांपला ने न केवल विरोध किया था, बल्कि इस्तीफे तक की धमकी दे दी थी। बाद में केंद्रीय नेतृत्व के हस्तक्षेप पर सांपला राजी हुए थे। अब उन्हीं सोम प्रकाश की सीट को पार्टी ने जीता हुआ बताया है। दसूहा में सुखजीत कौर साही के हलके में पार्टी का कोई दिग्गज प्रचार करने नहीं गया। अरुण जेटली ने भाजपा के हिस्से वाली बाकी 22 सीटों पर अपने कार्यक्रम रखे मगर दसूहा में नहीं।

    यह भी पढ़ें: Punjab Election: आठ सीटों में गलत रिपोर्टिंग से घटा मतदान फीसद

    इसके अलावा बताया जाता है कि राजपूत बेल्ट वाले इस हलके में खुद साही परिवार ने राजनाथ सिंह का कार्यक्रम रखने से मना किया था। बावजूद इसके पार्टी इसे जीती हुई सीट मान रही है। साथ सटे मुकेरियां हलके में स्थानीय पार्टी नेता जंगी लाल महाजन बागी होकर मैदान में उतरे थे, लेकिन पार्टी यहां भी अरुणेश शाकर की जीत तय मान रही है। ऐसी ही जीत की रिपोर्ट फिरोजपुर सिटी हलके की भेजी गई है, जिस हलके को पूर्व प्रदेश प्रधान कमल शर्मा अधर में छोड़कर अमृतसर लोकसभा हलके का जिम्मा संभालने चले गए थे।

    यह भी पढ़ें: पंजाब चुनाव: डेरा सच्चा सौदा के खिलाफ सुबूतों के अभाव में जांच बंद

    यहां हार की आशंका

    पार्टी ने होशियारपुर, अमृतसर पश्चिमी, अमृतसर पूर्वी और श्री आनंदपुर साहिब हलके पर अपनी हार की रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के मुताबिक अमृतसर पूर्वी हलके में नवजोत सिंह सिद्धू से पार्टी उम्मीदवार राजेश हनी हार जाएंगे। होशियारपुर व श्री आनंदपुर साहिब में संभावित हार का कारण पार्टी की आपसी फूट को बताया गया है।

    यहां कड़ा मुकाबला

    जिन सीटों को पंजाब भाजपा ने मुकाबले वाली माना है, उनमें जालंधर उत्तरी, जालंधर केंद्रीय, जालंधर पश्चिमी, अमृतसर केंद्रीय, लुधियाना पश्चिमी, राजपुरा और दीनानगर शामिल हैं। जालंधर में भाजपा का गढ़ होने के बावजूद तीनों हलकों पर कड़ा मुकाबला होना बताया जाना पार्टी के लिए झटके से कम नहीं है। अब पार्टी की यह रिपोर्ट कितनी सही उतरती है, यह 11 मार्च को स्पष्ट होगा। राजनीतिक हलकों में कहा जा रहा है कि मुकाबले वाली कई सीटों पर पार्टी प्रत्याशी तीसरे स्थान पर रहेंगे।

    यह भी पढ़ें: पंजाब इलेक्शन: मतदान होते ही नेता सोशल साइट्स से ‘गायब’ हुए