Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    गुजरात चुनावः कांग्रेस टिकट पर लड़ेंगे पाटीदार नेता, 77 प्रत्याशियों की सूची जारी

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Sun, 19 Nov 2017 11:35 PM (IST)

    पाटीदार आंदोलन समिति (पास) के कई नेता कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे।

    गुजरात चुनावः कांग्रेस टिकट पर लड़ेंगे पाटीदार नेता, 77 प्रत्याशियों की सूची जारी

    जेएनएन, अहमदाबाद। गुजरात में पहले चरण के नामांकन से पहले अंत तक चली लंबी तकरार, खींचतान और कई दौर की बातचीत के बाद कांग्रेस और पाटीदारों के बीच रविवार को सहमति बन गई। इस सहमति में पटेलों के लिए आरक्षण को सबसे ऊपर होने का दावा किया गया है। लेकिन इससे भी बड़ी बात यह कि पाटीदार नेताओं को कांग्रेस ने अपने टिकट पर मैदान में उतरने का मौका दे दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यानी पाटीदार आंदोलन समिति (पास) के कई नेता कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। इस बीच बताया गया है कि कांग्रेस के साथ समझौते का पूरा ब्योरा राजकोट में पाटीदार के नेता हार्दिक पटेल सोमवार को खुद देंगे। गुजरात में दो चरणों में 9 दिसंबर और 14 दिसंबर को मतदान होंगे। मतगणना 18 दिसंबर को होगी।

    रविवार को देर रात कांग्रेस ने 77 उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर दी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अर्जुन मोढवाडिया को पोरबंदर से प्रत्याशी बनाया गया है, जबकि शक्तिसिंह गोहिल को मांडवी से टिकट दिया गया है। भाजपा नेता और मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के खिलाफ राजकोट सीट से इंद्रानिल राजगुरु को उम्मीदवार बनाया गया है। इस बीच, हार्दिक पटेल से बातचीत के बाद ललित वसोया ने पाटीदार आंदोलन समिति के संयोजक पद से इस्तीफा दे दिया है। ललित कांग्रेस के टिकट पर धोराजी विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे।

    यहां देखें लिस्ट

    हुई कड़ी सौदेबाजी

    हार्दिक पटेल के नेतृत्व वाली पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पास) कांग्रेस के साथ कड़ी सौदेबाजी कर रही थी। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, 'पास' ने कांग्रेस से करीब 20 सीटों की मांग की थी। इसके अलावा अल्पेश ठाकोर के नेतृत्व वाले अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) गुट ने भी 12 से 15 सीटों की मांग की थी। अल्पेश हाल ही में कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। इन चुनौतियों के अलावा गुजरात कांग्रेस में गुटबाजी और असंतोष को भी सूची जारी होने में विलंब का कारण माना जा रहा था। दूसरी ओर, भाजपा अपने प्रत्याशियों की दो सूचियां जारी कर इस मामले में बढ़त बना चुकी है।

    आरक्षण पर सहमति का दावा

    रविवार शाम गांधीनगर में कांग्रेस नेताओं और 'पास' नेताओं के बीच बैठक में आरक्षण के मसले पर विचार-विमर्श हुआ। बैठक के बाद कांग्रेस ने 'पास' नेताओं के साथ समझौते का दावा किया। गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने बताया कि पाटीदारों के साथ जो सहमति होनी थी, वह हो चुकी है। हालांकि, उन्होंने फॉर्मूले को लेकर कुछ नहीं बताया।

    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नहीं लड़ेंगे चुनाव

    गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने रविवार को कहा कि वह इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। साथ ही उन्होंने उन खबरों को पूरी तरह खारिज कर दिया कि वह प्रत्याशी चयन को लेकर पार्टी हाईकमान से नाखुश हैं। हालांकि उनकी इस घोषणा को कांग्रेस की ओर से प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करने में की जा रही देरी से जोड़कर ही देखा जा रहा है।

    रूपाणी ने केशूभाई से लिया आशीर्वाद

    गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री केशूभाई पटेल के घर जाकर उनसे मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। रूपाणी सोमवार को राजकोट (पश्चिम) से नामांकन दाखिल करेंगे। मुलाकात के बाद रूपाणी ने बताया कि आदरणीय केशूभाई पार्टी के वरिष्ठतम सदस्य हैं। उन्होंने अपना पूरा जीवन पार्टी को समर्पित किया है।

    यह भी पढ़ेंः पहली ही सूची से भाजपा ने जताए कांग्रेस को पटखनी देने के इरादे

    यह भी पढ़ेंः गुजरात में हार्दिक की अश्लील सीडी को लेकर छिड़ा संग्राम, भाजपा बोली- संन्यास ले हार्दिक