Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली ही सूची से भाजपा ने जताए कांग्रेस को पटखनी देने के इरादे

    By Ravindra Pratap SingEdited By:
    Updated: Fri, 17 Nov 2017 09:06 PM (IST)

    गुजरात के राजनीतिक हलकों में लंबे समय से मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री व कई मंत्रियों के विधानसभा क्षेत्र बदलने की चर्चा चल रही थी ...और पढ़ें

    Hero Image
    पहली ही सूची से भाजपा ने जताए कांग्रेस को पटखनी देने के इरादे

    जागरण संवाददाता, अहमदाबाद। गुजरात चुनाव में जीत के लिए कांग्रेस जो रणनीति बना रही थी उसे ध्वस्त करने के इरादे भाजपा ने अपनी पहली ही सूची से जता दिए हैं। पाटीदार, ठाकोर और आदिवासी समुदाय के नेताओं को बड़ी संख्या में टिकट वितरण करने के साथ ही पार्टी ने पाटीदार आंदोलन के गढ़ मेहसाणा में भी सीधी टक्कर देने के संकेत दिए हैं। चर्चा है कि पाटीदार नेताओं ने भी दिल्ली में कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक में आरक्षण के बजाय चुनावी टिकटों पर ही अधिक जोर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात के राजनीतिक हलकों में लंबे समय से मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री व कई मंत्रियों के विधानसभा क्षेत्र बदलने की चर्चा चल रही थी, लेकिन भाजपा ने अपनी पहली सूची में इन सभी आशंकाओं को निर्मूल साबित करते हुए अपनी रणनीति पर ही आगे बढ़ने के साफ संकेत दिए हैं। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह प्रदेश संसदीय बोर्ड की बैठक में आखिरी दिन खुद मौजूद रहे तथा एक-एक नाम को सूची में शामिल करने में उनकी अहम भूमिका रही।

    पाटीदार नेता हार्दिक पटेल की कथित सेक्स सीडी आने के बाद पाटीदार समाज में खासी नाराजगी है जिसका भाजपा पूरा लाभ उठाने की कोशिश में है। भाजपा ने अपने 49 प्रत्याशियों को फिर से टिकट दिया है और छह आयातित नेताओं को उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा 15 सीटें ऐसी हैं जिन पर गत चुनाव में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था।

    यह भी पढ़ें: स्कूली शिक्षा के बिगड़े ढांचे को सुधारने में आगे आई निजी कंपनियां