Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सत्ता मिलने के बाद 'लालू व मुलायम' हो गए हैं केजरीवालः योगेंद्र यादव

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Wed, 17 Aug 2016 07:36 AM (IST)

    स्वराज अभियान के संस्थापक योगेंद्र यादव ने दिल्ली के मुख्यमंत्री की तुलना लालू प्रसाद यादव व मुलायम सिंह यादव से की है।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। अरविंद केजरीवाल सत्ता मिलते ही लालू व मुलायम हो गए हैं। उन्होंंने रामलीला मैदान में राजनीति को बदलने की कसम खाई थी, लेकिन सत्ता के मद में वह कदर डूब गए कि उन्होंंने साफ-सुथरी राजनीति का लोगोंं से जो वादा किया, उसे भूल गए। यह बात स्वराज अभियान के संस्थापक योगेंद्र यादव ने कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योगेंद्र स्वराज अभियान की ओर से आयोजित एक सभा में भाग लेने पहुंचे थे। दिल्ली के मुख्यमंत्री पर तीखा हमला बोलते हुए उन्होंंने कहा कि उनमें व अन्य राजनीतिक दलोंं के नेताओंं मेंं कोई फर्क नहींं रह गया है। वह उन्हींं नेताओंं की तरह हो गए हैं, जो जनता से झूठ बोलते हैं।

    जानें, स्वराज अभियान ने केजरीवाल सरकार को किस मुद्दे पर किया बेनकाब?

    योगेंद्र यादव ने भाजपा पर भी निशाना साधा और कहा कि जिस उम्मीद से लोगोंं ने भाजपा को केंंद्र में सरकार बनाने का मौका दिया, वह उम्मीद अब टूट रही है। केंंद्र सरकार गरीबी व बेरोजगारी जैसी समस्याओंं को दूर करने में नाकाम साबित हो रही है। उन्होंंने दलितोंं पर हो रहे हमलोंं के लिए भी सरकार पर सवाल खड़ेे किए। यादव ने कहा कि ऐसी प्रवृत्तियोंं का बढ़ना लोकतंत्र के लिए घातक हो सकता है। प्रधानमंत्री को इस पर रोक लगाने के लिए कारगर कदम उठानेे चाहिए।

    विपश्यना का महामंत्र, 'अंगुुली टेढ़ी' करने पर अड़े केजरीवाल, जानें किसे कहा गुंडा