Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोटबंदी के विरोध में बंटा विपक्ष, बैठक में शामिल होने दिल्ली पहुंचीं ममता

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Tue, 27 Dec 2016 07:48 AM (IST)

    नोटबंदी के खिलाफ विपक्ष की मुहिम को तगड़ा झटका लगा है। 27 दिसंबर को होने वाली 16 दलों की बैठक से कुछ दलों ने दूरी बना ली है।

    नई दिल्ली [जेएनएन]। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 27 दिसंबर को नई दिल्ली में नोटबंदी के खिलाफ होने वाली गैर-भाजपा राजनीतिक पार्टियों की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच चुकी हैं। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा मंगलवार को बुलाई गई इस बैठक में गैर-भाजपा राजनीतिक दल हिस्सा लेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ममता बनर्जी अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष हैं और उन्होंने देशभर में नोटबंदी के विरोध में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों और लोगों से 'मोदी हटाओ-देश बचाओ' का आव्हान किया था। 8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 500 व एक हजार रुपए के नोट बंद करने के ममता का यह तीसरा दिल्ली दौरा है। माना जा रहा है कि ममता दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर सकती हैं।

    मुश्किल में ममता-केजरीवाल, तीस हजारी कोर्ट में आपराधिक शिकायत दायर

    तृणमूल एक जनवरी से राज्यभर में नोटबंदी के विरोध में आंदोलन शुरू करेगी। यह आंदोलन 8 दिनों तक चलेगा। पार्टी सूत्रों का कहना है कि बनर्जी दिल्ली में रहने के दौरान राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से भी मुलाकात कर सकती हैं। ममता नोटबंदी के मुद्दे पर राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भी सौंप सकती हैं। बनर्जी नोटबंदी का कड़ा विरोध करती रही हैं और शुरूआत से ही इसे वापस लेने की मांग कर रही हैं।

    यहां यह भी बता दें कि नोटबंदी के खिलाफ विपक्ष की मुहिम को तगड़ा झटका लगा है। 27 दिसंबर को होने वाली 16 दलों की बैठक से कुछ दलों ने दूरी बना ली है। जनता दल और सीपीएम ने साफ कर दिया है कि वह इसमें शामिल नहीं होगी। वहीं समाजवादी पार्टी (एसपी), बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) पर सस्पेंस बना हुआ है।

    ममता बनर्जी से मिले सीएम केजरीवाल, नोटबंदी को लेकर हुई चर्चा