नोटबंदी के विरोध में बंटा विपक्ष, बैठक में शामिल होने दिल्ली पहुंचीं ममता
नोटबंदी के खिलाफ विपक्ष की मुहिम को तगड़ा झटका लगा है। 27 दिसंबर को होने वाली 16 दलों की बैठक से कुछ दलों ने दूरी बना ली है।
नई दिल्ली [जेएनएन]। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 27 दिसंबर को नई दिल्ली में नोटबंदी के खिलाफ होने वाली गैर-भाजपा राजनीतिक पार्टियों की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच चुकी हैं। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा मंगलवार को बुलाई गई इस बैठक में गैर-भाजपा राजनीतिक दल हिस्सा लेंगे।
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee arrives in Delhi pic.twitter.com/7H8w34B8wn
— ANI (@ANI_news) December 26, 2016
ममता बनर्जी अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष हैं और उन्होंने देशभर में नोटबंदी के विरोध में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों और लोगों से 'मोदी हटाओ-देश बचाओ' का आव्हान किया था। 8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 500 व एक हजार रुपए के नोट बंद करने के ममता का यह तीसरा दिल्ली दौरा है। माना जा रहा है कि ममता दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर सकती हैं।
मुश्किल में ममता-केजरीवाल, तीस हजारी कोर्ट में आपराधिक शिकायत दायर
तृणमूल एक जनवरी से राज्यभर में नोटबंदी के विरोध में आंदोलन शुरू करेगी। यह आंदोलन 8 दिनों तक चलेगा। पार्टी सूत्रों का कहना है कि बनर्जी दिल्ली में रहने के दौरान राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से भी मुलाकात कर सकती हैं। ममता नोटबंदी के मुद्दे पर राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भी सौंप सकती हैं। बनर्जी नोटबंदी का कड़ा विरोध करती रही हैं और शुरूआत से ही इसे वापस लेने की मांग कर रही हैं।
यहां यह भी बता दें कि नोटबंदी के खिलाफ विपक्ष की मुहिम को तगड़ा झटका लगा है। 27 दिसंबर को होने वाली 16 दलों की बैठक से कुछ दलों ने दूरी बना ली है। जनता दल और सीपीएम ने साफ कर दिया है कि वह इसमें शामिल नहीं होगी। वहीं समाजवादी पार्टी (एसपी), बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) पर सस्पेंस बना हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।