Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुश्किल में ममता-केजरीवाल, तीस हजारी कोर्ट में आपराधिक शिकायत दायर

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Sun, 27 Nov 2016 07:21 AM (IST)

    अरविंद केजरीवाल व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में आपराधिक शिकायत दायर की गई है।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दोनों नेताओं के खिलाफ दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में आपराधिक शिकायत दायर की गई है।

    याचिका में आरोप लगाया गया है कि दोनों नेताओं द्वारा राजधानी दिल्ली में नोटबंदी के खिलाफ किए प्रदर्शन से देश में कानून-व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति आ गई है। महानगर दंडाधिकारी हरविंदर सिंह ने मामले पर सुनवाई के लिए 15 दिसंबर की तारीख तय की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ममता के तीखे बोल- 'सुनिए मोदी जी, अकड़ वाली सरकार खो चुकी है साख'

    याचिका हैदराबाद निवासी पीएन अरुण कुमार ने दायर की है। याची ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व ममता बनर्जी के खिलाफ दिल्ली पुलिस को आइपीसी की धारा 153 (धर्म, जाति, भाषा व निवास के आधार पर विभिन्न समूह में शत्रुता बढ़ाना), 420 (धोखाधड़ी) व 468 (जालसाजी करने के लिए धोखा) में मुकदमा दर्ज करने का आदेश देने का आग्रह किया है।

    मुश्किल में 'आप' विधायक अमानतुल्लाह खान, CBI ने दर्ज किया केस

    याचिका में तर्क रखा गया है कि दोनों खुद गंभीर आरोप झेल रहे हैं और प्रदर्शन से लोगों को नोटबंदी के खिलाफ भड़काना चाहते हैं। केंद्र सरकार द्वारा लिया गया नोटबंदी का फैसला देश की आर्थिक स्थित को मजबूत करने के उद्देश्य से लिया गया है।