Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ममता बनर्जी से मिले सीएम केजरीवाल, नोटबंदी को लेकर हुई चर्चा

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Wed, 16 Nov 2016 01:53 PM (IST)

    नोटबंदी को लेकर दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार देर शाम पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से साउथ एवेन्यू में मुलाकात की।

    नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। नोटबंदी को लेकर सियासी खेमों में खलबली मची हुई है। तमाम सियासी दल खुलकर नोटबंदी के विरोध में उतर आए हैं। कई सियासी दलों का यह भी कहना है कि वो नोटबंदी के विरोध में नहीं हैं लेकिन जिस तरह से सरकार ने इसे लागू करने का फैसला लिया और इससे जनता को परेशानी हो रही वो इसका विरोध करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोटबंदी को लेकर टीएमसी नेता व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने ममता बनर्जी से सबसे पहले विरोध का बिगुल बजाया था। अब कई सियासी दल भी ममता के समर्थन में आग गए हैं। समर्थन देने वालों की लिस्ट में आम आदमी पार्टी भी शामिल है।

    केजरीवाल बोले- मोदी जी ने राजनीति के लिए मां को लाइन में लगवाया

    नोटबंदी को लेकर दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार देर शाम पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से साउथ एवेन्यू में मुलाकात की। मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच नोटबंदी को लेकर चर्चा हुई और आगे की रणनीति पर भी विचार किया गया। इस मुलाकात के दौरान सीएम केजरीवाल के साथ दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे।

    सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुलाकात के दौरान अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी के बीच नोटबंदी को लेकर मंत्रणा हुई और रणनीति तैयार की गई है। केजरीवाल ने मुलाकात के दौरान नोटबंदी को वापस लिए जाने की ममता की मांग की सराहना की।

    दिल्ली विधानसभा में बोले केजरीवाल 'कैश का मतलब 2 नंबर का पैसा नहीं'