ममता बनर्जी से मिले सीएम केजरीवाल, नोटबंदी को लेकर हुई चर्चा
नोटबंदी को लेकर दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार देर शाम पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से साउथ एवेन्यू में मुलाकात की।
नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। नोटबंदी को लेकर सियासी खेमों में खलबली मची हुई है। तमाम सियासी दल खुलकर नोटबंदी के विरोध में उतर आए हैं। कई सियासी दलों का यह भी कहना है कि वो नोटबंदी के विरोध में नहीं हैं लेकिन जिस तरह से सरकार ने इसे लागू करने का फैसला लिया और इससे जनता को परेशानी हो रही वो इसका विरोध करते हैं।
नोटबंदी को लेकर टीएमसी नेता व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने ममता बनर्जी से सबसे पहले विरोध का बिगुल बजाया था। अब कई सियासी दल भी ममता के समर्थन में आग गए हैं। समर्थन देने वालों की लिस्ट में आम आदमी पार्टी भी शामिल है।
केजरीवाल बोले- मोदी जी ने राजनीति के लिए मां को लाइन में लगवाया
नोटबंदी को लेकर दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार देर शाम पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से साउथ एवेन्यू में मुलाकात की। मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच नोटबंदी को लेकर चर्चा हुई और आगे की रणनीति पर भी विचार किया गया। इस मुलाकात के दौरान सीएम केजरीवाल के साथ दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे।
Delhi: CM Arvind Kejriwal and Deputy CM Manish Sisodia arrive to meet WB CM Mamata Banerjee pic.twitter.com/5uHqvL1rAO
— ANI (@ANI_news) November 15, 2016
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुलाकात के दौरान अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी के बीच नोटबंदी को लेकर मंत्रणा हुई और रणनीति तैयार की गई है। केजरीवाल ने मुलाकात के दौरान नोटबंदी को वापस लिए जाने की ममता की मांग की सराहना की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।