Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या पूजा ने खुद लिखी थी अपनी मौत की कहानी ? सोशल मीडिया पर उठा सवाल

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Tue, 10 May 2016 10:20 AM (IST)

    बेवफाई, विश्वासघात और व्यवस्था की शिकार पूजा ने मोहब्बत में मात खाने के बाद जान देने का फैसला कर लिया था।

    फरीदाबाद [हरेंद्र नागर]। बेवफाई, विश्वासघात और व्यवस्था की शिकार पूजा ने मोहब्बत में मात खाने के बाद जान देने का फैसला कर लिया था। इसके लिए सुसाइट नोट भी लिखा, लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है इस पर सवाल उठने लगे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां-बाप को बताती थी मुंहबोला भाई, पर उसी से करती थी प्यार!

    अमित की ओर से पुलिस को सौंपे गए पूजा के कथित सुसाइड नोट पर पूजा तिवारी के परिजनोंं ने फिर से सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि अगर यह सुसाइड नोट पूजा का है, तो जिन पेन से उसने यह लिखा वह कहां गए। पुलिस उन पेनो को अभी तक बरामद क्योंं नही कर पाई है?

    पूजा के पिता रवि तिवारी का कहना है कि चार पन्ने का जो सुसाइड नोट पुलिस को मिला है, उसमें काले और नीले पेन का प्रयोग हुआ है। अगर पूजा ने वास्तव में यह सुसाइड नोट लिखा है तो घटना से कुछ समय पहले कमरे में बैठकर ही लिखा होगा। इसका अर्थ हुआ कि दोनोंं पेन कमरे में ही होने चाहिए। मगर पुलिस अभी तक यह पेन नही मिले हैं, जोकि इसकी कलई खोलने के लिए काफी है।

    सोशल मीडिया पर भी उठे सवाल

    पूजा के दोस्त भी इस मुद्दे को सोशल मीडिया पर लगातार उठा रहे हैं। पूजा के एक दोस्त प्रत्यूष शर्मा का कहना है कि अगर कमरे से पेन नही मिले हैं तो इसके पीछे कोई साजिश भी हो सकती है। यह भी महत्वपूर्ण पहलू हो सकता है कि यह नोट लिखा कहां और कब गया? ऐसा भी हो सकता है कि साजिश के तहत यह नोट पहले लिखवा लिया गया हो।

    सोशल मीडिया पर कुछ और भी सवाल उठाए जा रहे हैं। अभी तक उस कार चालक के बयान भी पुलिस ने नही लिए हैं जो घटना के बाद पुलिस को लेकर अस्पताल पहुंचा।

    इस बारे में डीसीपी एनआइटी पूरणचंद पंवार का कहना है कि सुसाइड नोट को फॉरेंसिक जांच के लिए मधुबन प्रयोगशाला भेज दिया गया है। उसकी रिपोर्ट आने पर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। पेन की बरामदगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह जांच का हिस्सा है।