Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां-बाप को बताती थी मुंहबोला भाई, पर उसी से करती थी प्यार!

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Mon, 09 May 2016 10:25 AM (IST)

    पूजा ने कभी परिवार वालोंं को सच नहींं बताया। परिवार वालोंं से मिलाते वक्त पूजा ने अमित को मुंह बोला भाई बताया था। अधिकतर दोस्तोंं को भी पूजा ने अमित के बारे मेंं यही बताया था।

    Hero Image

    फरीदाबाद [ हरेंंद्र नागर]। पूजा के दोस्तोंं की माने तो उसमेंं सबसे अधिक बदलाव अमित से मिलने के बाद आया। पहले वह दोस्तोंं को सारी बातेंं बताती थींं, लेकिन बाद मेंं वह कई बातोंं को छिपाने लगी।

    क्या पूजा ने खुद लिखी थी अपनी मौत की कहानी? सोशल मीडिया पर उठा सवाल

    यहां तक कि अमित के बारे मेंं कभी परिवार वालोंं को सच नहींं बताया। परिवार वालोंं से मिलाते वक्त पूजा ने अमित को मुंह बोला भाई बताया था। अधिकतर दोस्तोंं को भी पूजा ने अमित के बारे मेंं यही बताया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सामने आया पूजा तिवारी का सुसाइड नोट लिखा 'आई डिड ए गुड जॉब'


    नोएडा मेंं एक मीडिया संस्थान मे काम करने वाली प्रियंका ने बताया कि पूजा जब शुरुआत मे इंदौर से दिल्ली आई थी तो उनके साथ करीब आठ महीने रही थी। इस दौरान वह कोई बात नहींं छिपाती थी। पूजा के पिता रवि तिवारी इंदौर मे खेल पत्रकार हैं।

    वेब पत्रकार मौतः पूजा तिवारी के 'बंकी इज द टॉपिक' बोलने पर उठे सवाल

    वह हर रोज उनसे बात करती थी और अपनी प्रत्येक स्टोरी को उनसे शेयर करती थी। प्रियंका का कहना है कि साल 2012 मे फरीदाबाद आकर जब उनकी दोस्ती इंस्पेक्टर अमित से हुई तो उसमेंं काफी बदलाव आया। वह कई बातोंं को छिपाने लगी।

    छोटे कपड़े पहनने के बाद किन्नरों ने की ऐसी करतूत, जानकर हो जाएंगे हैरान

    अमित के बारे मे उसने दोस्तोंं को सच नहींं बताया था। बहुत कम लोग उनकी दोस्ती के बारे मेंं जानते थे। प्रियंका अमित पर कई गंभीर आरोप भी लगाती हैं।

    उत्तराखंड के टॉयलेट में दिल्ली की युवती का बन रहा था वीडियो

    उनका कहना है कि अमित ने पूजा से मुलाकात करते हुए अपनी जाति छिपाई थी, साथ ही यह भी छिपाया था कि वह विवाहित है। पूजा को जब यह बातेंं पता चली तो वह काफी टूट गई थी।

    पीआर कंपनी अल्पना चौहान का कहना है कि विभिन्न प्रेस वार्ता के दौरान उनकी मुलाकात पूजा से हुई। वह बहुत जल्द उनकी दोस्त बन गईं।

    उन्होंंने बताया कि प्रेस वार्ताओ के दौरान कई बार कॉकटेल पार्टियां भी होती थी, लेकिन उन्होंंने पूजा को कभी शराब पीते नहींं देखा। यह बदलाव भी उनमेंं फरीदाबाद आने के बाद हुआ।