सांसत में केजरीवाल, अपने ही स्टार प्रचारक के विवादित ट्वीट में फंस गई AAP
इन दिनों केजरीवाल पार्टी की आंतरिक वजहों से भी सांसत में है। वह विपक्ष की वजह से ही परेशान नहीं हैंं, बल्कि अपनी पार्टी के स्टार प्रचारक के एक ट्वीट की वजह से फंस गए हैं।
नई दिल्ली (जेएनएन)। बॉलीवुड के मशहूर गायक व संगीतकार एक ट्वीट कर विवादों में घिर गए हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) समर्थक व पार्टी के लिए प्रचारक के तौर पर काम करने वाले संगीतकार विशाल डडलानी ने जैन मुनि तरुण सागर को लेकर विवादित ट्वीट करने के बाद पहले सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगी। लोगों को तब और हैरानी हुई जब उन्होंने राजनीति छोड़ने का ऐलान कर दिया। इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी विशाल डडवानी के ट्वीट पर माफी मांगी थी। केजरीवाल के ट्वीट के बाद विशाल ने पार्टी और राजनीति से रिटायर होने का ऐलान कर दिया।
It feel bad that I hurt my Jain friends & my friends @ArvindKejriwal & @SatyendarJain .I hereby quit all active political work/affiliation.
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) August 27, 2016
यह है विवादित ट्वीट
यहां पर याद दिला दें कि तरुण सागर को हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने न्योता दिया था। उनके इस न्योते को स्वीकार कर सागर ने 26 अगस्त को हरियाणा विधानसभा को संबोधित किया था। अपनी परंपरा के मुताबिक, तरुण सागर इस मौके पर भी बिना कपड़ों के ही थे।
AAP प्रवक्ता बोले 'मोदीजी में अजीब पागलपन, मानसिक स्थिति ठीक नहीं'
इसी पर डडलानी ने लिखा, 'अगर आपने इन लोगों के लिए वोट दिया है तो आप इस बकवास के लिए जिम्मेदार हो। नो अच्छे दिन, जस्ट नो कच्छे दिन।' हालांकि विशाल ने बवाल होने के बाद तब तक माफ़ी मांगते रहने का ऐलान किया है जब तक लोग उन्हें माफ़ न कर दें।
I apologise wholeheartedly. My tweet was against the overlap of religion & governance. Not any particular religion. https://t.co/YM40O7CzUA
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) August 27, 2016
अरविंद केजरीवाल ने विशाल को कहा गलत, माफी भी मांगी
गौरतलब है कि विशाल डडलानी के ट्वीट की पहले ट्विटर पर खूब आलोचना हुई, इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने भी विशाल के ट्वीट के लिए माफी मांगी थी।
आप MP बोले-'मोदी ने ISI को पठानकोट एयरबेस घुमाया, ऐसे तो वह भी दोषी'
केजरीवाल के ट्वीट के बाद दबाव में आए डडलानी ने भी बाद में माफी मांग ली पर सभी तरह की सक्रिय राजनीतिक गतिविधियों को छोड़ने की बात भी कह डाली।
I met Shri Tarun Sagar ji Maharaj last year. Our family regularly listens to his discourses on TV. We deeply respect him and his thoughts
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 27, 2016
इससे पहले केजरीवाल सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने भी ट्वीट कर माफी मांगी थी।
I apologise for hurting feelings of Jain community by my friend @VishalDadlani. I seek kshama from Muni Shri Tarun Sagar ji Maharaj.
— Satyendar Jain (@SatyendarJain) August 27, 2016
जंग के बहाने PM पर केजरीवाल का हमला, 'स्वाति को गिरफ्तार करवाना चाहते हैं'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।