Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांसत में केजरीवाल, अपने ही स्‍टार प्रचारक के विवादित ट्वीट में फंस गई AAP

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Mon, 29 Aug 2016 07:50 AM (IST)

    इन दिनों केजरीवाल पार्टी की आंतरिक वजहों से भी सांसत में है। वह विपक्ष की वजह से ही परेशान नहीं हैंं, बल्कि अपनी पार्टी के स्‍टार प्रचारक के एक ट्वीट की वजह से फंस गए हैं।

    नई दिल्ली (जेएनएन)। बॉलीवुड के मशहूर गायक व संगीतकार एक ट्वीट कर विवादों में घिर गए हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) समर्थक व पार्टी के लिए प्रचारक के तौर पर काम करने वाले संगीतकार विशाल डडलानी ने जैन मुनि तरुण सागर को लेकर विवादित ट्वीट करने के बाद पहले सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगी। लोगों को तब और हैरानी हुई जब उन्होंने राजनीति छोड़ने का ऐलान कर दिया। इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी विशाल डडवानी के ट्वीट पर माफी मांगी थी। केजरीवाल के ट्वीट के बाद विशाल ने पार्टी और राजनीति से रिटायर होने का ऐलान कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है विवादित ट्वीट

    यहां पर याद दिला दें कि तरुण सागर को हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने न्योता दिया था। उनके इस न्योते को स्वीकार कर सागर ने 26 अगस्त को हरियाणा विधानसभा को संबोधित किया था। अपनी परंपरा के मुताबिक, तरुण सागर इस मौके पर भी बिना कपड़ों के ही थे।

    AAP प्रवक्ता बोले 'मोदीजी में अजीब पागलपन, मानसिक स्थिति ठीक नहीं'

    इसी पर डडलानी ने लिखा, 'अगर आपने इन लोगों के लिए वोट दिया है तो आप इस बकवास के लिए जिम्मेदार हो। नो अच्छे दिन, जस्ट नो कच्छे दिन।' हालांकि विशाल ने बवाल होने के बाद तब तक माफ़ी मांगते रहने का ऐलान किया है जब तक लोग उन्हें माफ़ न कर दें।

    अरविंद केजरीवाल ने विशाल को कहा गलत, माफी भी मांगी

    गौरतलब है कि विशाल डडलानी के ट्वीट की पहले ट्विटर पर खूब आलोचना हुई, इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने भी विशाल के ट्वीट के लिए माफी मांगी थी।

    आप MP बोले-'मोदी ने ISI को पठानकोट एयरबेस घुमाया, ऐसे तो वह भी दोषी'

    केजरीवाल के ट्वीट के बाद दबाव में आए डडलानी ने भी बाद में माफी मांग ली पर सभी तरह की सक्रिय राजनीतिक गतिविधियों को छोड़ने की बात भी कह डाली।