Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संसद वीडियो शूटः MP भगवंत मान का कुतर्क, 'मैं दोषी हूं तो पीएम भी हैं'

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Wed, 27 Jul 2016 07:51 AM (IST)

    संसद के अंदर का फेसबुक लाइव वीडियो पोस्ट करने के विवादों में घिरे आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद भगवंत मान ने कहा, 'अगर मैं दोषी हूं तो पीएम भी दोषी हैं।'

    Hero Image

    नई दिल्ली (जेएनएन)। संसद के अंदर का फेसबुक लाइव वीडियो पोस्ट करने के विवादों में घिरे आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद भगवंत मान ने कहा, 'अगर मैं दोषी हूं तो पीएम भी दोषी हैं।' यह बात उन्होंने स्पीकर को जवाब देते हुए पत्र में लिखी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संसद के अंदर के वीडियो को लेकर पंजाब से आप सांसद मान ने पठानकोट आतंकी हमले की जांच के लिए पाकिस्तान की जांच एजेंसी आइएसआइ के भारत में आने का तर्क दिया है।

    शिवपाल यादव के दामाद के बहाने केजरीवाल ने किया PM मोदी पर हमला

    उन्होंने खत में लिखा है, मैंने तो सिर्फ संसद की सुरक्षा की खामी को वीडियो के जरिए उजागर करने की कोशिश की। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तो ISI को बुलाकर पठानकोट एयरबेस घुमाया।

    गौरतलब है कि आप सांसद भगवंत मान पर आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने संसद की सुरक्षा से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां वीडियो के जरिये लीक कर दीं। हालांकि उन्होंने इन आरोपों का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि इसमें कोई गलती नहीं है वो एक और वीडियो दोबारा पोस्ट करेंगे।

    मुझसे कहा पंजाब से दूर रहो, मैं अपना वतन कैसे छोड़ दूं : नवजोत सिंह सिद्धू

    भगवंत मान ने दी सफाई, नहीं की कोई गलती

    भगवंत मान ने अपने बचाव में कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैंने कोई गलती की है। मैंने अपने वीडियो पोस्ट में ये बताया है कि संसद में प्रश्नकाल में सवाल कैसे उठाया जाता हैं, उसकी प्रकिया क्या होती है। लोकतंत्र में लोग बड़े हैं नेता नहीं है।इस बात से ही मैंने वीडियो शूरू की थी। किसका लकी ड्रॉ निकलता है? कौन-कौन वहां बोलेंगे? अगर ये बताना गलत है तो मैं तो हैरान हूं इस बात से लोगों ने हमें चून कर भेजा है। क्या मेरी वीडियो से संसद खतरे में आ गई है?

    यह है पूरा मामला

    आप नेता भगवंत मान ने संसद के प्रवेश से लेकर अंदर तक का वीडियो बनाया था। भाजपा और कांग्रेस ने वीडियो को सुरक्षा के मद्देनजर गलत बताया था। वहीं, स्पीकर ने मामले में उचित कदम उठाने की बात कही थी।