Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AAP प्रवक्ता बोले 'मोदीजी में अजीब पागलपन, मानसिक स्थिति ठीक नहीं'

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Mon, 01 Aug 2016 07:50 AM (IST)

    आप ने पूछा कि प्रदीप शर्मा को बार-बार क्यों गिरफ्तार किया जा रहा है। आशीष खेतान ने आरोप लगाया कि प्रदीप को ईमानदारी की सजा दी जा रही है।

    नई दिल्ली (जेएनएन)। गुजरात के निलंबित IAS अधिकारी प्रदीप शर्मा की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने आनंदी बेन पटेल सरकार के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी जोरदार हमला बोला है। आप प्रवक्ता आशीष खेतान ने पत्रकार वार्ता में कहा कि IAS अधिकारी प्रदीप को छुट्टी पर रहने के दौरान गिरफ्तार किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप प्रवक्ता ने कहा कि मोदीजी रात-दिन अपने विरोधियों को समाप्त करने में लगे हैं। मोदीजी में अजीब-सा पागलपन है। ये देश के लिए ठीक नहीं है, क्योंकि ऐसा व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री है। उन्होंने कहा कि मोदीजी की मानसिक स्थिति बिगड़ चुकी है।

    अरविंद केजरीवाल की अजीब सलाह,'BJP के सभी दलित MP दें इस्तीफा'

    आप ने सवालिया लहजे में कहा कि प्रदीप शर्मा को बार-बार क्यों गिरफ्तार किया जा रहा है। आप नेता आशीष खेतान ने आरोप लगाया कि प्रदीप शर्मा को ईमानदारी की सजा दी जा रही है।

    उन्होंने कहा कि प्रदीप वहीं IAS अधिकारी हैं, जिन्होंने गुजरात में नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्रित्व काल में कई अहम खुलासे किए थे। इसमें एक महिला को लेकर खुलासा भी शामिल था।

    पंजाब चुनावः मोदी के 'खिलाफ' केजरीवाल को मिला ममता बनर्जी का साथ