Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्व संस्कृति महोत्सव शुरू होने से पहले अभेद्य किले में तब्दील हुआ इलाका

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Fri, 11 Mar 2016 07:32 AM (IST)

    विश्व संस्कृति महोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई देशों की नामचीन हस्तियों के आगमन को देखते हुए आयोजन स्थल को 20 जोन में बांटा गया है। पूरे ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। विश्व संस्कृति महोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई देशों की नामचीन हस्तियों के आगमन को देखते हुए आयोजन स्थल को 20 जोन में बांटा गया है। पूरे इलाके को अभेद्य किले में तब्दील कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विशाल मंच से लेकर एक हजार एकड़ में फैले कार्यक्रम स्थल में चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए खुफिया कैमरों के साथ ही सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। आर्ट ऑफ लिविंग के सिक्योरिटी मैनेजमेंट के अलावा दिल्ली पुलिस, पैरा मिलिट्री फोर्स के 10 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।

    NGT में सुनवाई के बीच श्री श्री रविशंकर का ट्वीट, कार्यक्रम पर न करें राजनीति

    प्रवेश और निकास द्वार पर विशेष सुरक्षा इंतजाम हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को देखते हुए नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) ने बृहस्पतिवार को ही मंच की सुरक्षा का जिम्मा संभाल लिया। दिल्ली पुलिस व सेना के अधिकारियों समेत सुरक्षा एजेसियां राजधानी में पहली बार विशाल स्तर पर होने जा रहे विश्व संस्कृति महोत्सव की सुरक्षा इंतजाम को बृहस्पतिवार को पुख्ता करने में जुटी थीं।

    कई चरण में हुई जांच
    बृहस्पतिवार को कार्यक्रम स्थल पर कई बार जांच अभियान चलाया गया। करीब 35 लाख लोगों के कार्यक्रम में शिरकत करने की सूचना को देखते हुए दिल्ली पुलिस के बम निरोधक दस्ते व डॉग स्क्वॉड ने भी जांच की।

    यमुना किनारे बायो डायवर्सिटी पार्क बनाएंगे: श्री श्री रविशंकर

    6 हजार वालंटियर तैनात

    कार्यक्रम स्थल पर ऑर्ट ऑफ लिविंग के सभी 6 हजार वालंटियर को तैनात किया गया। वह वॉकी-टॉकी से जुड़े होंगे। वह सुरक्षा समेत अन्य गतिविधियों पर नजर रखेगे।

    प्रवेश द्वार पर होगी कड़ी जांच
    आम आदमी से लेकर खास सभी को प्रवेश द्वार पर कड़ी जांच से गुजरना होगा। 11 गेटों पर मेटल डिटेक्टर से जांच की जाएगी।

    एक हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए
    आर्ट ऑफ लिविंग संस्था की तरफ से कार्यक्रम स्थल व चारो तरफ की सड़कों पर 1000 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। कार्यक्रम स्थल पर ही कई कंट्रोल रूम बनाए गए हैं, जहां से पूरे कार्यक्रम की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। पुलिस मुख्यालय में 15 दिन से पुलिस आयुक्त आलोक कुमार वर्मा व विशेष आयुक्त कानून एवं व्यवस्था दीपक मिश्रा के नेतृत्व मे सुरक्षा तैयारी को लेकर बैठक हो रही है।

    जुर्माने के साथ WCF को मंजूरी, श्री श्री ने कहा फैसला मंजूर नहीं,करेंगे अपील

    सुरक्षा व्यवस्था
    -100 एसीपी
    -30 डीसीपी
    -350 इंस्पेक्टर
    -6 हजार वालंटियर
    -1000 से अधिक खुफिया कैमरे
    -तीन शिफ्टो में लगाई गई है ड्यूटी
    -अलग-अलग टीमों को सौंपी गई है जिम्मेदारी
    -आइबी समेत तमाम सुरक्षा एजेसियों की रहेगी नजर
    -सीआइडी का काम देखने वाले स्पेशल ब्रांच को अलर्ट रहने का निर्देश
    -एक महीने से सुरक्षा अभ्यास में जुटी थी दिल्ली पुलिस व सुरक्षा एजेसियां
    -दिन में कई बार पुलिसकर्मियों की होती है ब्रीफिंग
    -जगह-जगह बनाए गए हैं मचान
    -अत्याधुनिक हथियारों से लैस कमांडो तैनात
    -तेज क्षमता वाली दूरबीन से रखी जा रही है नजर
    -यमुना खाप में भी होगी 24 घंटे पुलिस की तैनाती
    -कार्यक्रम स्थल पर कई दिनों से हो रहा है रिहर्सल