Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    यूनिटेक को झटका, SC ने कहा-'न लौटाए ग्राहकों के पैसे तो होगी जेल'

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Sat, 02 Jul 2016 10:08 AM (IST)

    समय पर फ्लैट का पजेशन नहीं देने पर देश के बड़े बिल्डरों में शुमार यूनिटेक को सुप्रीम कोर्ट ने आज तगड़ा झटका दिया है। ...और पढ़ें

    नई दिल्ली (जेएनएन)। देश के बड़े बिल्डरों में शुमार यूनिटेक को सुप्रीम कोर्ट ने आज तगड़ा झटका दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने यूनिटेक से 12 अगस्त तक फ्लैट खरीददारों को पैसा लौटाने के लिए कहा है, जिन्हें नोएडा के बरगंडी सोसाइटी में फ्लैट का कब्जा नहीं दिया जा सका था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा में फ्लैट बुक कराने वाले खरीदारों को समय पर पजेशन नहीं देने पर सुप्रीम कोर्ट ने पूरा पैसा वापस करने का आदेश दिया है। पूरा मामला सेक्टर-96 स्थित यूजीसीसी बर्गंडी सोसायटी का है। यहां पर ग्राहकों ने काफी पहले लग्जरी फ्लैट बुक कराया था, लेकिन समय पर फ्लैटों का पजेशन देने में नाकाम रहा।

    अधिकारों की जंग पहुंची SC, आप सरकार ने पूछा 'दिल्ली एक राज्य है या नहीं'

    सुप्रीम कोर्ट ने बिल्डर प्रतिनिधि वकील को साफतौर पर चेतावनी दी है कि अगर 12 अगस्त तक यूनिटेक के निदेशक ने ग्राहकों का पैसा वापस नहीं किया तो जेल जाने के लिए तैयार रहना होगा। इस बाबत कोर्ट ने नेशनल कन्ज्यूमर डिस्प्यूट्स रेड्रेसल कमीशन (NCDRC) को कहा है कि वह यूनीटेक से ग्राहकों को पैसा दिलाना सुनिश्चित कराए।

    यूनिटेक के अधिकारी रिहा, कोर्ट के बाहर हुआ समझौता

    इससे पहले यूनिटेक को लेकर सुप्रीम कोर्ट का समय पर घर नहीं मिलने से परेशान लोगों के हक में बड़ा फैसला आया था। देश के बड़े बिल्डर यूनिटेक के मालिकों को जेल की हवा खिलाने के बाद दिल्ली की अदालत ने कहा है कि जब तक गला ना दबाया जाए बिल्डर कार्रवाई नहीं करते हैं।