बिल्डर कंपनी यूनीटेक के अधिकारी रिहा, कोर्ट के बाहर हुआ समझौता
जेल में बंद यूनीटेक कंपनी के सीएमडी संजय चंद्रा, एमडी रमेश चंद्रा, और अजय चंद्रा को साकेत कोर्ट ने रिहा कर दिया है। तीन दिन पहले कोर्ट ने तय समय पर फ् ...और पढ़ें
नई दिल्ली। समय से प्रोजेक्ट डिलीवर नहीं करने के आरोप में जेल में बंद यूनीटेक कंपनी के सीएमडी संजय चंद्रा, एमडी रमेश चंद्रा, और अजय चंद्रा को साकेत कोर्ट ने रिहा कर दिया है। कोर्ट के बाहर समझौता होने पर शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत वापस ले ली है। इस पर कोर्ट ने मामले का निस्तारण कर दिया।
यहां पर याद दिला दें कि तीन दिन पहले कोर्ट ने तय समय पर फ्लैट न देने को लेकर शिकायत पर कंपनी अधिकारियों को जेल भेज दिया था। इतना ही नहीं यूनीटेक कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज हुआ था। अदालती समन के बाद भी पेश नहीं होने पर गैर जमानती वारंट किया जारी किया था।
वहीं, दिन पहले धोखाधड़ी के एक मामले में यूनिटेक के प्रोमोर्टस को गिरफ्तारी के बाद एनसीआर में अपने प्लैटों के इंतजार कर रहे लोगों को फ्लैट मिलने का आस बढ़ गई थी। यूनिटेक के 4 बड़े अधिकारियों की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली और एनसीआर के बिल्डरों में हड़कंप मच गया था। हालांकि, गिरफ्तारी से बिल्डरों में समय पर फ्लैट देने का दबाव बढ़ गया है।
सालों से फ्लैट का इंतजार कर रहे खरीदारों की उम्मीद बढ़ गई। एक अनुमान के मुताबिक 8 साल में करीब 3 लाख से ज्यादा फ्लैटों के मिलने का लोग इंतजार कर रहे हैं। अपना पैसे फंसे होने के चलते फ्लैट मालिकों में बैचेनी काफी बढ़ गई है।
गौरतलब है कि यूनिटेक के 4 बड़े अधिकारी चेयरमैन रमेश चंद्रा, एमडी संजय और अजय चंद्रा और डायरेक्टर मिनोटी बाहरी को भी 14 दिन जेल की सजा सुनाई गई थी। समय पर फ्लैट नहीं देने की शिकायत पर साकेत कोर्ट ने गिरफ्तार कर जेल भेजने का आदेश जारी किया था। हालांकि बाद में यूनिटेक के बड़े अधिकारी हाईकोर्ट जाकर सशर्त जमानत ले आए थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।