Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कनॉट प्‍लेस के रीगल बिल्‍डिंग में होगा ‘मैडम तुसाद संग्रहालय’

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Wed, 06 Apr 2016 11:18 AM (IST)

    दिल्ली के ऐतिहासिक रीगल सिनेमा में शहर का पहला मैडम तुसाद वैक्स म्यूजियम खुल सकता है।

    नई दिल्ली। मैडम तुसाद म्यूजियम का नाम कौन नहीं जानता और वहां जाकर मोम की प्रतिमाओं को देखने की ख्वाहिश भी जरूर होगी, आप सोच रहे होंगे कि इसके लिए लंदन और हांग कांग जाना होगा। जी नहीं अब आपके लिए यह म्यूजियम खुद चलकर भारत आने वाला है... जल्द ही राजधानी दिल्ली में खोलने की योजना बनायी जा रही है। प्राप्त खबरों के अनुसार, दिल्ली के ऐतिहासिक रीगल सिनेमा में शहर का पहला मैडम तुसाद वैक्स म्यूजियम खुल सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नहीं लगेगी मैडम तुसाद म्यूजियम में कपिल शर्मा की मूर्ति

    लंदन के इस म्यूजियम के भारतीय पार्टनर ने बिल्डिंग के मालिकों के साथ यह फैसला लिया है और अगले दो माह में काम शुरू हो जाएगा। इस बिल्डिंग को वाल्टर स्काई जॉर्च द्वारा डिजाइन किया गया था और यह 1932 में बनकर तैयार हुई थी। सूत्रों की मानें तो मैडम तुसाद म्यूजियम के रिप्रजेन्टेटिव्स ने इस बिल्डिंग को इसकी प्राइम लोकेशन की वजह से चुना गया है और यह 2017 तक बनकर तैयार हो जाएगी। एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के अनुसार, रीगल सिनेमा के मालिक विशाल महाजन ने बताया कि सिंगल स्क्रीन हॉल अब नहीं चल सकते, यही वजह है कि हमने रीगल को मल्टीप्लैक्स में कनवर्ट करने का प्लान बनाया है। सूत्रों के अनुसार बिल्डिंग का पहला फ्लोर जहां कभी फेमस स्टैंडर्ड रेस्टोरेंट हुआ करता था वहीं मैडम तुसाद म्यूजियम खुल सकता है।

    गत जनवरी माह में म्यूजियम के भारतीय पार्टनर, विजक्राफ्ट इंटरटेनमेंट इंटरनेशनल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को इसके लिए लिखा था और उन्होंने इसके लिए सहमति दे दी है।

    अमेरिका यूरोप ऐशिया व ऑस्ट्रेलिया के 21 शहरों में इस म्यूजियम की शाखाएं हैं और जल्द ही इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी मोम की प्रतिमा लगायी जाएगी।

    मैडम तुसाद में लगेगा पीएम मोदी के साथ केजरीवाल का भी पुतला

    राजस्थान के नाहरगढ़ किले में खुलेगा वैक्स म्यूजियम

    नाहरगढ़ किले में म्यूजियम खोला जाएगा जिसमें वैक्स व सिलिकॉन की प्रतिमाएं होंगी। ये प्रतिमाएं दुनिया व भारत के प्रसिद्ध व्यक्तित्व की होंगी।

    जयपुर वैक्स म्यूजियम में आने वाले पर्यटक इन मूर्तियों को करीब से देख सकेंगे। इन मूर्तियों के लिए बेहतर बैकग्राउंड बनाया जाएगा।