Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैडम तुसाद में लगेगा पीएम मोदी के साथ केजरीवाल का भी पुतला

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Tue, 22 Mar 2016 09:09 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब जल्द ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का भी मोम से बना पुतला लंदन स्थित प्रसिद्ध मैडम तुसाद म्यूजियम में द ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब जल्द ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का भी मोम से बना पुतला लंदन स्थित प्रसिद्ध मैडम तुसाद म्यूजियम में दिखाई देगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विश्व प्रसिद्ध मैडम तुसाद संग्रहालय में अपना मोम का पुतला लगाने की अनुमति दे दी है। वह पहले भारतीय मुख्यमंत्री होंगे जिनका पुतला मैडम तुसाद संग्रहालय में लगेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब मोम के बनेंगे केजरीवाल, 'मैडम तुसाद' म्यूजियम ने भेजा निमंत्रण

    ज्ञात हो कि गत 11 जनवरी को लंदन स्थित मैडम तुसाद संग्रहालय की ओर से केजरीवाल को लिखे पत्र में मोम का आदमकद पुतला लगाने की अनुमति मांगी गई थी।

    सूत्रों की मानें तो केजरीवाल अपने साधारण कपड़ों में ही नमस्कार की मुद्रा में पुतला बनाने के लिए नाप देंगे। संग्रहालय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी मोम का पुतला लंदन स्थित संग्रहालय में लगाने का फैसला किया है।

    यहां पर याद दिला दें कि कुछ ही दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतले लिए उनका नाप लिया गया था। अगले कुछ हफ्तों में उनका पुतला इस म्यूजियम में दिखेगा, जहां शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन जैसे बॉलीवुड स्टार के पुतले पहले से लगे हैं।