Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंचायत का अजब फैसलाः जिसने किया दुष्कर्म उसी से करा दी युवती की शादी

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Sun, 19 Jun 2016 02:48 PM (IST)

    युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले शख्स को पंचायत ने लगभग बरी कर दिया। पंचायत ने पीड़ित युवती को युवक के साथ शादी करने का फरमान भी सुना दिया।

    गाजियाबाद (अनिल त्यागी)। उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाके में आज भी स्वयंभू पंचायत का राज चलता है।इसी कड़ी में गाजियाबाद जिले में एक गांव की पंचायत ने तुगलकी फरमान सुनाते हुए दुष्कर्म के साथ ही पीड़ित लड़का को शादी करने का फरमान सुना दिया। इतना ही नहीं, पंचायत के फरमान पर दुष्कर्मी के साथ पीड़ित की लड़की की शादी भी हो चुकी है और पुलिस इस बात से खुद को बेखबर बता रही है। पूरा मामला मोदीनगर का है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेमिका की हत्याकर शव के साथ बैठकर 7 घंटे तक देखता रहा टीवी

    बताया जा रहा है कि मोदीनगर क्षेत्र के एक गांव में दबंग युवक ने युवती से दुष्कर्म किया और परिजनों को जान से मारने की धमकी दी। मामला सार्वजनिक होने पर गांव में बैठी पंचायत ने तुगलकी फरमान दिया कि आरोपी युवक का पीड़ित युवती से निकाह करा दिया जाए। गांव के दबंगों ने दबाव डालकर युवती का निकाह आरोपी से करा दिया।

    इस शहर में घूम रहा दरिंदा, दुष्कर्म के डर से घर में दुबकी बच्चियां

    युवती को घर में अकेला पाकर किया दुष्कर्म

    हापुड़ रोड स्थित गांव में चार दिन पूर्व युवती अपने घर पर अकेली थी। इसी दौरान एक युवक घर में घुस आया। उसने युवती को डरा-धमकाकर दुष्कर्म किया और यह बात किसी को बताने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी।

    बीवी के शव के साथ शारीरिक संबंध बनाने वाले पति की सामने आई करतूत

    युवती ने दी परिजनों को दुष्कर्म की जानकारी

    दो दिन पहले युवती ने हिम्मत जुटाकर यह बात परिजनों को बता दी। यह सुन युवती के परिजन आग बबूला हो गए। वह इसकी शिकायत लेकर युवक के परिजनों के पास पहुंचे। आरोपी के परिजनों ने उन्हें शांत होकर घर बैठ जाने की धमकी दी।

    पंचायत ने जारी किया तुगलकी फरमान

    बाद में युवती के परिजनों ने जब थाने जाने का मन बनाया तो समाज के कुछ ठेकेदारों ने पंचायत बुला ली। पंचायत में दबंग किस्म के लोगों ने तुगलकी फरमान जारी किया कि दोनों युवक युवती एक ही समुदाय के हैं, इसलिए दोनों की शादी कर दी जाए।

    दुष्कर्मी के साथ जबरन कराया दुष्कर्म पीड़िता का निकाह

    इस बात पर युवती ने अपनी नाराजगी जाहिर की। इसके बावजूद दबाव बनाकर युवती का उसी युवक से जबरन निकाह करा दिया गया। युवती अब भी युवक के साथ रहने को राजी नहीं है, लेकिन युवक पक्ष की दबंगई के चलते न तो युवती कुछ बोल पा रही है और न ही उसके परिजन।